उबली या स्टीम की हुई सब्जियां? हेल्थ के लिए क्या है बढ़िया?


Babli Rautela
2025/10/29 14:53:38 IST

भाप में पकाने का विज्ञान

    भाप में सब्जियां पकाने से वे अपने पोषक तत्व और रंग दोनों को बनाए रखती हैं. यह विधि धीरे-धीरे गर्मी पहुंचाकर भोजन को मुलायम बनाती है बिना उसे ज्यादा गीला किए.

Credit: Pinterest

स्वाद और रंग में बढ़ोतरी

    स्टीमिंग के दौरान सब्जियों का प्राकृतिक रंग और स्वाद बरकरार रहता है. पालक, गाजर और ब्रोकली जैसी सब्जियां और भी आकर्षक लगती हैं.

Credit: Pinterest

पोषण का खजाना

    भाप में पकाने से पानी में घुलनशील विटामिन जैसे विटामिन C और बी-कॉम्प्लेक्स सुरक्षित रहते हैं, जो उबालने में अक्सर नष्ट हो जाते हैं.

Credit: Pinterest

उबालने की प्रक्रिया

    उबालना आसान है लेकिन इससे सब्जियों के ज़रूरी पोषक तत्व पानी में घुल जाते हैं. अगर आप उस पानी का उपयोग नहीं करते तो पोषण का बड़ा हिस्सा व्यर्थ चला जाता है.

Credit: Pinterest

भाप बनाम उबालना

    स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, भाप में पकाना सबसे सेहतमंद विकल्प है क्योंकि यह पोषक तत्वों और स्वाद दोनों को सुरक्षित रखता है.

Credit: Pinterest

सही समय पर भाप में पकाना सीखें

    सब्जियों को ज़्यादा देर तक भाप में न पकाएं. उन्हें बस हल्का मुलायम और कुरकुरा रखना ही बेहतर है ताकि पोषण बना रहे.

Credit: Pinterest

स्वाद बढ़ाने का आसान उपाय

    भाप में पकाते समय पानी में नींबू के रस की कुछ बूंदें या जड़ी-बूटियां डालें. इससे स्वाद और सुगंध दोनों निखरते हैं.

Credit: Pinterest

आयुर्वेदिक फायदें

    आयुर्वेद के अनुसार, भाप में पकाना सात्विक तरीका है जो भोजन में ऊर्जा और प्राण शक्ति को बनाए रखता है.

Credit: Pinterest

एक्सपर्ट की सलाह

    डॉ के अनुसार, 'भाप में पकाना वजन, मधुमेह और हृदय स्वास्थ्य के लिए सर्वश्रेष्ठ विधि है क्योंकि इसमें तेल की आवश्यकता नहीं होती.'

Credit: Pinterest
More Stories