India Daily Webstory

Constitution Day के मौके पर पढ़ें बाबा साहेब आंबेडकर के ये 6 अनमोल विचार


Princy Sharma
Princy Sharma
2024/11/26 07:29:56 IST
 संविधान दिवस

संविधान दिवस

    हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है और यह दिन भारत के संविधान को अपनाए जाने की याद में होता है.

India Daily
Credit: Pinterest
डॉ. भीमराव आंबेडकर

डॉ. भीमराव आंबेडकर

    1949 में इसी दिन भारतीय संविधान को संविधान सभा ने स्वीकार किया था और डॉ. भीमराव आंबेडकर को संविधान निर्माता के रूप में सम्मानित किया जाता है.

India Daily
Credit: Pinterest
अनमोल विचार

अनमोल विचार

    आइए जानते हैं बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के कुछ अनमोल विचार जो आज भी हमें प्रेरित करते हैं

India Daily
Credit: Pinterest
1

1

    'मैं उस धर्म को पसंद करता हूं जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाता है.'

India Daily
Credit: Pinterest
2.

2.

    'धर्म मनुष्य के लिए है, मनुष्य धर्म के लिए नहीं.'

India Daily
Credit: Pinterest
3.

3.

    'बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए.'

India Daily
Credit: Pinterest
4.

4.

    'छीने हुए अधिकार भीख में नहीं मिलते, अधिकार वसूल करना होता है.'

India Daily
Credit: Pinterest
5.

5.

    'सफलता कभी भी पक्की नहीं होती है, असफलता भी कभी अंतिम नहीं होती है. अपनी कोशिश को तब तक जारी रखो जब तक आपकी जीत इतिहास ना बन जाए.'

India Daily
Credit: Pinterest
6.

6.

    'मंदिर जाने वाले लोगों की लंबी कतारें जिस दिन पुस्तकालय की ओर बढ़ेगी, उस दिन इस देश को महाशक्ति बनने से कोई रोक नहीं सकता है.'

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories