Constitution Day के मौके पर पढ़ें बाबा साहेब आंबेडकर के ये 6 अनमोल विचार
Princy Sharma
2024/11/26 07:29:56 IST
संविधान दिवस
हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है और यह दिन भारत के संविधान को अपनाए जाने की याद में होता है.
Credit: Pinterestडॉ. भीमराव आंबेडकर
1949 में इसी दिन भारतीय संविधान को संविधान सभा ने स्वीकार किया था और डॉ. भीमराव आंबेडकर को संविधान निर्माता के रूप में सम्मानित किया जाता है.
Credit: Pinterestअनमोल विचार
आइए जानते हैं बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के कुछ अनमोल विचार जो आज भी हमें प्रेरित करते हैं
Credit: Pinterest1
'मैं उस धर्म को पसंद करता हूं जो स्वतंत्रता, समानता और भाईचारा सिखाता है.'
Credit: Pinterest2.
'धर्म मनुष्य के लिए है, मनुष्य धर्म के लिए नहीं.'
Credit: Pinterest3.
'बुद्धि का विकास मानव के अस्तित्व का अंतिम लक्ष्य होना चाहिए.'
Credit: Pinterest4.
'छीने हुए अधिकार भीख में नहीं मिलते, अधिकार वसूल करना होता है.'
Credit: Pinterest5.
'सफलता कभी भी पक्की नहीं होती है, असफलता भी कभी अंतिम नहीं होती है. अपनी कोशिश को तब तक जारी रखो जब तक आपकी जीत इतिहास ना बन जाए.'
Credit: Pinterest6.
'मंदिर जाने वाले लोगों की लंबी कतारें जिस दिन पुस्तकालय की ओर बढ़ेगी, उस दिन इस देश को महाशक्ति बनने से कोई रोक नहीं सकता है.'
Credit: Pinterest