शीतलहर में ये 5 ड्राई फ्रूट्स आपके शरीर को रखेंगे अंदर से गर्म


Kuldeep Sharma
15 Jan 2026

ठंड में क्यों जरूरी हैं ड्राई फ्रूट्स?

    ड्राई फ्रूट्स में मौजूद हेल्दी फैट और मिनरल्स शरीर को गर्म रखते हैं और इम्युनिटी को मजबूत बनाते हैं.

खजूर- एनर्जी का पावरहाउस

    आयरन और पोटैशियम से भरपूर खजूर ठंड में थकान दूर करता है और शरीर को तुरंत ऊर्जा देता है.

बादाम- ठंड में दिमाग और ताकत

    बादाम इम्युनिटी बढ़ाता है, याददाश्त तेज करता है और सर्दियों में शरीर को अंदर से मजबूत बनाता है.

अखरोट- दिमाग और दिल का दोस्त

    ओमेगा-3 से भरपूर अखरोट शरीर को गर्माहट देता है और हार्ट व ब्रेन हेल्थ के लिए फायदेमंद है.

काजू- कमजोरी को कहें अलविदा

    काजू शरीर को ताकत देता है, मूड बेहतर करता है और ठंड में सुस्ती दूर करने में मदद करता है.

किशमिश- खून और पाचन के लिए

    आयरन और फाइबर से भरपूर किशमिश डाइजेशन सुधारती है और ठंड में खून की कमी से बचाती है.

कैसे करें ड्राई फ्रूट्स का सेवन?

    ड्राई फ्रूट्स को दूध, दलिया या सलाद में मिलाकर खाएं. बेहतर पाचन के लिए रात में भिगोकर सुबह लें.

कितनी मात्रा है सही?

    ड्राई फ्रूट्स फायदेमंद हैं, लेकिन ज्यादा मात्रा वजन बढ़ा सकती है. रोज मुट्ठी भर काफी है.

ठंड में सेहत का मंत्र- गर्म रहें, फिट रहें

    शीतलहर में सही डाइट अपनाकर आप खुद को ठंड, कमजोरी और बीमारियों से सुरक्षित रख सकते हैं.

More Stories