
मेमोरी पावर बूस्ट करती है यह सब्जी
Mohit Tiwari
2023/07/28 01:53:06 IST

कौन सी है सब्जी
इस सब्जी का नाम पालक है। जी हां पालक! पालक में ओमेगा-3 फैटी एसिड, आयरन, विटामिन के, ए और बी जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं.
Credit: pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels
डायबिटीज में भी है फायदेमंद
इसमें पाए जाने वाले फेनोलिक्स (कार्बोलिक एसिड) टाइप-2 डायबिटीज की समस्या के जोखिम को कम कर सकते हैं।
Credit: pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels
डाइजेशन बनाए बेहतर
इसका सेवन करने से कब्ज और पाचन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं.
Credit: pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels
हार्ट के लिए भी है फायदेमंद
पालक में विटामिन-ए, सी के साथ बी-कैरोटीन और पॉलीफेनोलिक कंपाउंड पाए जाते हैं। जो हार्ट के लिए भी फायदेमंद होते हैं।
Credit: pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels
वजन घटाने में सहायक
इसके रस में अदरक का रस मिलाकर पीने से तेजी से वजन कम होता है.
Credit: pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels
याददाश्त बढ़ाए
पालक में आयरन, जिंक, फोलेट और विटामिन ए, बी व सी पाए जाते हैं। इस कारण इसका सेवन याददाश्त बढ़ाने व मेंटल हेल्थ को हेल्दी बनाने में सहायक होता है।
Credit: pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels
कैंसर से करता है बचाव
इसमें ऐसा तत्व पाया जाता है। जो कैंसर कोशिकाओं को बढ़ने से रोकता है।
Credit: pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels
एनीमिया के इलाज में
पालक में आयरन भरपूर मात्रा में होता है। इस कारण यह खून बढ़ाने व एनीमिया के इलाज में सहायक होता है।
Credit: pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels