बीच पार्टी की प्लानिंग है? ये 9 एक्सेसरीज न हों तो स्टाइल अधूरा लगेगा


Reepu Kumari
2025/06/08 14:02:30 IST

1. ट्रेंडी सनग्लासेस

    बीच पार्टी में स्टाइल का पहला मंत्र है सनग्लासेस. UV प्रोटेक्शन के साथ ट्रेंडी डिज़ाइन वाला चश्मा आपको कूल लुक देता है और आंखों की सुरक्षा भी करता है.

Credit: Pinterest

2. वाइड-ब्रिम हैट या बकेट हैट

    धूप से बचने और स्टाइल स्टेटमेंट दोनों के लिए एक क्लासी हैट ज़रूरी है. स्ट्रॉ हैट या बकेट हैट आपके बीच आउटफिट को फैशनेबल टच देती है.

Credit: Pinterest

3. फ्लोई काफ्तान या बीच कवर-अप

    स्विमवियर के ऊपर पहनने के लिए एक हल्का काफ्तान या बीच कवर-अप बेहद जरूरी है. यह आपको एलिगेंट और सहज लुक देता है, खासकर जब आप रेस्टॉरेंट या बार एरिया में हों.

Credit: Pinterest

4. वॉटरप्रूफ बीच बैग

    स्टाइलिश और वॉटरप्रूफ बीच बैग आपके फोन, स्किनकेयर, सैंडल और अन्य जरूरी चीज़ों को सुरक्षित रखने के लिए परफेक्ट है. ट्रांसपेरेंट या प्रिंटेड बैग ट्रेंड में हैं.

Credit: Pinterest

5. स्टेटमेंट स्लिपर्स या सैंडल

    बीच पर कैजुअल वाइब्स को बनाए रखते हुए भी आप स्टाइलिश रह सकते हैं. इसके लिए स्लिप-ऑन फ्लिप-फ्लॉप या स्लीक बीच सैंडल जरूरी हैं, जो आराम और फैशन का संतुलन देती हैं.

Credit: Pinterest

6. वॉटर-रेजिस्टेंट मेकअप

    अगर आप पार्टी के लिए लाइट मेकअप करना चाहती हैं तो वाटरप्रूफ प्रोडक्ट्स चुनें – जैसे काजल, टिंटेड लिप बाम और BB क्रीम. ये पसीने या पानी में बहते नहीं हैं और लंबे समय तक टिकते हैं.

Credit: Pinterest

7. परफ्यूम्ड बॉडी मिस्ट

    बीच पार्टी में फ्रेश और हल्का खुशबूदार बॉडी मिस्ट आपकी पर्सनल स्टाइल को उभारता है. मरीन या सिट्रस नोट्स वाले बॉडी स्प्रे ट्रेंडी और लॉन्ग-लास्टिंग होते हैं.

Credit: Pinterest

8. फंकी बीच जूलरी

    शेल, बीड्स और नेचुरल एलिमेंट्स से बनी बीच जूलरी आपके लुक को एथनिक और ट्रेंडी बनाती है. लॉन्ग नेकपीस, अन्ना रिंग्स या शेल ब्रेसलेट्स आपकी तस्वीरों में जान डाल सकते हैं.

Credit: Pinterest

9. स्मार्टफोन के लिए वॉटरप्रूफ कवर

    पार्टी की फोटोज़ लेना है तो स्मार्टफोन बचाना भी जरूरी है. वॉटरप्रूफ कवर या पाउच आपके फोन को बालू, पानी और नमी से सुरक्षित रखते हैं.

Credit: Pinterest
More Stories