बहुत मन से खाती हैं नीता अंबानी ये 8 टेस्टी डिशेज


Princy Sharma
2025/06/08 16:02:17 IST

नीता अंबानी

    नीता अंबानी की फेवरेट टेस्टी के साथ-साथ हेल्दी भी हैं. ये 8 डिशेज उनकी दिनचर्या का हिस्सा है जिनमें से पांचवी डिश खास है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

Credit: Pinterest

ताजे फल का जूस

    नीता अंबानी अपनी सुबह की शुरुआत ताजे फल के जूस से करती हैं ताकि दिनभर हाइड्रेटेड रहें और ताजगी महसूस करें.

Credit: Pinterest

इडली-सांभर

    नीता अंबानी को साउथ इंडियन डिश इडली-सांभर बहुत पसंद है. यह हल्का और मसालों से भरपूर होता है, जो उन्हें स्वादिष्ट और ताजगी का अनुभव देता है.

Credit: Pinterest

गुजराती-स्टाइल दाल

    नीता अंबानी की सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ी यह मीठी और खट्टी दाल उनके दिल के बहुत करीब है. यह डिश गुजरात की पारंपरिक स्वाद को दिखाती है.

Credit: Pinterest

वेजी सूप

    लंच के दौरान नीता अंबानी एक पौष्टिक और हल्का वेजी सूप पसंद करती हैं, जो सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है.

Credit: Pinterest

दही-बटाटा पुरी

    यह मीठे और खट्टे स्वाद से भरपूर डिश नीता अंबानी की पसंदीदा स्ट्रीट फूड में से एक है. इसे खाने में बहुत मजा आता है.

Credit: Pinterest

टमाटर चाट

    नीता अंबानी को स्ट्रीट फूड बहुत पसंद है और टमाटर चाट एक ऐसी डिश है जिसमें कटे हुए टमाटर, लहसुन और कुछ हल्के मसालों का स्वाद मिलता है. यह खट्टी-मीठी चाट उन्हें बहुत लुभाती है.

Credit: Pinterest

राजमा-रोटी

    यह उत्तर भारतीय डिश नीता अंबानी की लंच में पसंदीदा है. राजमा-रोटी का यह स्वादिष्ट संयोजन उन्हें बहुत भाता है.

Credit: Pinterest

भेल और सेव पुरी

    शाम के समय नीता अंबानी की पसंदीदा स्नैक भेल और सेव पुरी हैं, जो चाय के साथ मिलाकर खाती हैं.

Credit: Pinterest
More Stories