चाय के बदले पिएं ये 7 ड्रिंक्स, सेहत रहेगी फिट और नहीं आएगा आलस!
Princy Sharma
2025/04/14 16:34:51 IST
दिन की शुरूआत
हममें से ज्यादातर लोग दिन की शुरूआत कॉफी और चाय पीकर करते हैं. अगर आप कैफीन और चाय का सेवन कम करना चाहते हैं तो ये सात ऑप्शन सेहतमंद और असरदार हैं. चलिए जानते हैं इन खास ऑप्शंस के बारे में.
Credit: Pinterest ग्रीन जूस
सुबह की लाइफस्टाइल में पालक, केल और दूसरी हरी सब्जियां शामिल करें. ग्रीन जूस विटामिन और मिनरल से भरपूर होते हैं जो आपकी ऊर्जा को प्राकृतिक रूप से बढ़ाने के लिए एकदम सही हैं.
Credit: Pinterest माचा चाय
एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर इस ड्रिंक के साथ अपनी सुबह की शुरुआत करना हेल्दी हो सकता है. माचा टी का एक सेहतमंद और स्वादिष्ट ऑप्शन है जो एनर्जी बढ़ाता और स्टेस कम करता है.
Credit: Pinterest नारियल पानी
नारियल पानी इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर होता है. सुबह सबसे पहले नारियल पानी पीने से दिल की सेहत अच्छी रहती है और आपको भरपूर ऊर्जा मिलती है.
Credit: Pinterest डिटॉक्स वॉटर
बहुत सारे डिटॉक्स वॉटर मौजूद हैं. चिया सीड्स वॉटर से लेकर खीरे के पानी तक, ये डिटॉक्स वॉटर शरीर की गंदगी को बाहर निकालने और आपके मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देने में मदद करते हैं।
Credit: Pinterest ग्रीन टी
कॉफी की तुलना में ग्रीन टी में कम कैफीन होता है, लेकिन यह आपकी नियमित कॉफी से ज्यादा हेल्दी है. एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर इस चाय को पीकर सेहतमंद और ऊर्जा देने वाला ऑप्शन चुनें.
Credit: Pinterest ब्लैक कॉफी
अपनी रेगुलर कॉफी की जगह ब्लैक कॉफी पिएं और इसमें नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाएं. यह एक सेहतमंद ऑप्शन है क्योंकि यह आपके पेट के स्वास्थ्य और पूरे शरीर के लिए बहुत अच्छा है.
Credit: Pinterest नींबू पानी
नींबू पानी से मेटाबॉलिज्म और पाचन को बढ़ावा मिलता है. यह ताजगी देने वाला, हाइड्रेटिंग और सुबह की एनर्जी को बढ़ाने वाला है.
Credit: Pinterest