आंखों को चमकदार और सुंदर बनाने के लिए अपनाएंं ये 7 ट्रिक्स
Princy Sharma
2024/11/29 10:16:10 IST
आंखें
आंखों की खूबसूरती और सेहत के लिए जरूरी न्यूट्रिएंट्स जैसे विटामिन C, E, A और जिंक की सही मात्रा मिलनी चाहिए.
Credit: Pinterestफल और सब्जी
फलों में विटामिन C से भरपूर चीजें जैसे संतरा, पपीता, और आम खाएं. विटामिन A के लिए गाजर, पालक, और पीच का सेवन करें.
Credit: Pinterestचिकन
जिंक के लिए चिकन और दही खाएं और विटामिन E के लिए बादाम और नट्स खाएं.
Credit: Pinterestमसाज करें
रोजाना आंखों के नीचे हलके हाथों से मसाज करें. आप विटामिन E तेल को नारियल तेल में मिला कर यह मसाज कर सकते हैं. मसाज से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा, जिससे आंखों के नीचे की पफीनेस कम होगी और त्वचा टाइट होगी.
Credit: Pinterestआंखों को न मसलें
आंखों को मसलने से न केवल पफीनेस बढ़ सकती है, बल्कि आंखों की नाजुक त्वचा पर भी असर पड़ सकता है.
Credit: Pinterestसनग्लासेस का इस्तेमाल
सूरज की तेज रौशनी आंखों के लिए हानिकारक हो सकती है, जिससे आंखों में जलन या पफीनेस हो सकती है. बाहर जाते समय सनग्लासेस जरूर पहनें, खासकर अगर सूरज की रोशनी बहुत तेज हो.
Credit: Pinterestपूरा आराम और नींद लें
आंखों को स्वस्थ रखने के लिए भरपूर नींद जरूरी है. रोजाना 6-8 घंटे की नींद लें. इससे आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स नहीं होंगे और आंखें ताजगी से भरी रहेंगी.
Credit: Pinterestडिस्क्लेमर
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.
Credit: Pinterest