India Daily Webstory

गर्मियों में करना चाहते हैं हल्का भोजन, ट्राई करें ये 6 तरह की खिचड़ी


Princy Sharma
Princy Sharma
2025/05/23 11:33:57 IST
खिचड़ी

खिचड़ी

    खिचड़ी हर भारतीय घर में पसंद की जाती है. क्या आपने कभी अलग-अलग तरह की खिचड़ी टेस्ट की हैं. जानिए 6 टॉप खिचड़ी जो आपको जरूर ट्राई करने चाहिए.

India Daily
Credit: Pinterest
दही वाली खिचड़ी

दही वाली खिचड़ी

    खिचड़ी के साथ दही का मिला हुआ खट्टा स्वाद स्वादिष्ट लगता है. यह खिचड़ी एसिडिटी को शांत करती है और पाचन को बेहतर बनाती है. दही वाली खिचड़ी का सेवन करने से पेट को आराम मिलता है.

India Daily
Credit: Pinterest
नींबू खिचड़ी

नींबू खिचड़ी

    नींबू खिचड़ी में खट्टे स्वाद का एक ताजगी भरा ट्विस्ट होता है, जो ना केवल पेट को हल्का करता है बल्कि भूख भी बढ़ाता है. यह एक हल्का और स्वादिष्ट डिश है जो पेट पर ज्यादा दबाव नहीं डालती.

India Daily
Credit: Pinterest
 लौकी खिचड़ी

लौकी खिचड़ी

    लौकी खिचड़ी एक और लोकप्रिय वेरिएंट है, जिसे लोग बहुत पसंद करते हैं. लौकी के साथ खिचड़ी का संयोजन इसे हल्का और पानीदार बनाता है, जो पाचन के लिए बेस्ट है.

India Daily
Credit: Pinterest
पालक खिचड़ी

पालक खिचड़ी

    पालक खिचड़ी कैलोरी में कम और पचने में आसान होती है, जो इसे गर्मियों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाती है. यह इम्यूनिटी को बढ़ाती है और पाचन तंत्र पर कोई बोझ नहीं डालती.

India Daily
Credit: Pinterest
वेजिटेबल खिचड़ी

वेजिटेबल खिचड़ी

    गर्मियों में ताजे और पोषक तत्वों से भरपूर सब्जियों से बनी वेजिटेबल खिचड़ी बहुत फायदेमंद होती है. यह फाइबर और विटामिन्स से भरपूर होती है, जो शरीर को डिटॉक्स करने और पाचन में मदद करती है.

India Daily
Credit: Pinterest
मूंग दाल खिचड़ी

मूंग दाल खिचड़ी

    गर्मी के मौसम में हल्की और ठंडी मूंग दाल खिचड़ी एक बेहतरीन ऑप्शन है. यह प्रोटीन से भरपूर होती है और पेट पर हल्का प्रभाव डालती है, जिससे यह आसानी से पच जाती है.

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories