आँखों को हेल्दी रखने के 10 आसान तरीके!
विटामिन A
गाजर, शकरकंद और दूध को डाइट में शामिल करें. विटामिन A आपकी नाइट विजन यानी अंधेरे में देखने की क्षमता को बढ़ाता है.
विटामिन C
संतरा और नींबू जैसे खट्टे फल आँखों को उम्र के साथ होने वाली बीमारियों से बचाते हैं. यह एक नेचुरल शील्ड की तरह काम करते हैं.
पालक
अगर आप ज्यादा मोबाइल चलाते हैं तो पालक और साग जरूर खाएं. इसमें मौजूद ल्यूटिन स्क्रीन की नीली रोशनी के असर को कम करता है.
ओमेगा-3
अगर आपकी आँखें ड्राई रहती हैं, तो मछली, अखरोट या बीज खाएं. ओमेगा-3 आँखों की नमी बनाए रखने में मदद करता है.
जिंक
दालें, राजमा और अंडे जिंक के बढ़िया स्रोत हैं. जिंक जरूरी विटामिनों को आँखों तक पहुंचाने में मदद करता है.
सनग्लासेस पहनना न भूलें
तेज धूप आँखों को नुकसान पहुँचाती है. बाहर निकलते समय अच्छी क्वालिटी का धूप का चश्मा जरूर लगाएं.
धूम्रपान से दूरी बनाएं
धूम्रपान आँखों की नसों को कमजोर करता है. आँखों की रोशनी लंबे समय तक बनाए रखने के लिए सिगरेट से तौबा करें.
कॉन्टैक्ट लेंस की सफाई
कॉन्टैक्ट लेंस लगाने से पहले हमेशा हाथ धोएं. कभी भी लेंस पहनकर न सोएं, वरना गंभीर इन्फेक्शन हो सकता है.
स्क्रीन से थोड़ा ब्रेक लें
आप लगातार कंप्यूटर या फोन न देखें. हर थोड़ी देर में आँखों को आराम दें, इससे आँखों का तनाव और सिरदर्द कम होगा.
आई चेकअप है जरूरी
कोई समस्या न भी हो, तब भी साल में एक बार आँखों की जांच जरूर कराएं. सही समय पर जांच आँखों को बचा सकती है!