जानवरों के खाने की गुणवत्ता को जांचने के लिए खुद टेस्ट करता है. इन लोगों को पेट फूड खाना पड़ता है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि स्वाद, टेक्सचर और पोषण सभी मानकों पर सही हैं.
Credit: Pinterest
2. पेशेवर सोने वाला (Professional Sleeper)
रिसर्च के लिए अलग-अलग बेड और गद्दों पर सोता है. वैज्ञानिक शोध या होटल रिव्यू के लिए इन्हें सोकर टेस्ट करना होता है कि नींद की क्वालिटी कैसी है.
Credit: Pinterest
3. गंध सूंघने वाला (Odor Judge)
डिओडरेंट, परफ्यूम और बाथरूम प्रोडक्ट्स की गंध जांचता है. इस जॉब में व्यक्ति को लोगों की अंडरआर्म्स जैसी जगहों से गंध सूंघनी पड़ती है ताकि प्रोडक्ट्स का असर मापा जा सके.
Credit: Pinterest
4. पानी फिसलपट्टी परीक्षक (Water Slide Tester)
वाटर पार्क्स की स्लाइड्स को टेस्ट करता है. सुरक्षा, स्पीड और मज़ा—सब कुछ चेक करना होता है. सुनने में मज़ेदार लेकिन जिम्मेदारी भरी जॉब है.
Credit: Pinterest
5. चेहरा सहलाने वाला (Face Feeler)
स्किन केयर प्रोडक्ट्स की प्रभावशीलता को महसूस करके बताता है.
कंपनियों को यह जानना होता है कि क्रीम और लोशन का असर क्या है, और ये जॉब उसी का हिस्सा है.
Credit: pinterest
6. पेंट सुखाई देखने वाला (Paint Drying Watcher)
पेंट सूखने की प्रक्रिया को वैज्ञानिक रूप से मॉनिटर करता है.
यह काम सुनने में जितना उबाऊ लगता है, उससे कहीं ज्यादा डिटेल्ड और जरूरी होता है खासकर निर्माण कार्यों में.
Credit: Pinterest
7. मूवी स्टैंड-इन रोने वाला (Professional Mourner)
अंतिम संस्कारों में पैसे लेकर रोने का काम करता है. कुछ देशों में यह पारंपरिक प्रथा है, जहां प्रोफेशनल लोग दुख जताने के लिए बुलाए जाते हैं.
लोगों की सांस की बदबू का विश्लेषण करता है. टूथपेस्ट और माउथवॉश कंपनियों के लिए यह जरूरी जॉब है ताकि उनके प्रोडक्ट्स का असर जाना जा सके.
Credit: Pinterest
9. च्यूइंग गम वैज्ञानिक (Chewing Gum Scientist)
नए स्वाद और टेक्सचर वाली च्यूइंग गम्स पर रिसर्च करता है.
यह सुनने में मजेदार है लेकिन इसके पीछे केमिस्ट्री, फ्लेवर इंजीनियरिंग और बहुत रिसर्च छिपी होती है.