भारतीय रेलवे कितने लोगों का चलाता है घर?


Reepu Kumari
2024/11/24 19:59:36 IST

भारतीय रेलवे का संगठन

    भारतीय रेलवे केंद्रीय सरकार के अधीन है. 18 जोन और 70+ डिवीजनों में विभाजित. विभिन्न विभाग जैसे इंजीनियरिंग, ऑपरेशंस, मैनेजमेंट, और टेक्नोलॉजी.

Credit: Twitter

कुल कर्मचारियों की संख्या

    लगभग 12 लाख स्थायी कर्मचारी. लाखों अनुबंधित और अस्थायी कर्मचारी. यह संख्या इसे दुनिया का आठवां सबसे बड़ा नियोक्ता बनाती है.

Credit: Pinterest

विभिन्न विभागों में रोजगार

    ट्रैक रखरखाव- तकनीशियन और मजदूर, रेलवे ऑपरेशन-गार्ड, ड्राइवर, और स्टेशन प्रबंधक. तकनीकी विभाग- इंजीनियर और आईटी विशेषज्ञ. सफाई और सेवाएं- सफाई कर्मचारी और अन्य सेवा प्रदाता.

Credit: Pinterest

निजीकरण और अनुबंधित कार्य

    रेलवे में आउटसोर्सिंग के माध्यम से नई नौकरियां. कैटरिंग, स्टेशन मेंटेनेंस, और सफाई में प्राइवेट फर्मों की भूमिका. लाखों छोटे व्यवसाय और ठेकेदार इससे जुड़े.

Credit: Pinterest

अप्रत्यक्ष रोजगार

    रेलवे स्टेशन के आसपास के छोटे व्यापारी. परिवहन सेवाएं- ऑटो, टैक्सी, और बसें. रेलवे निर्माण परियोजनाओं से जुड़े मजदूर.

Credit: Pinterest

रेलवे में भर्ती प्रक्रिया

    RRB (Railway Recruitment Board) द्वारा आयोजित परीक्षाएं. तकनीकी और गैर-तकनीकी पदों के लिए भर्ती. हर साल हजारों नई भर्तियां.

Credit: Pinterest

रेलवे की महिला सशक्तिकरण में भूमिका

    रेलवे में महिलाओं के लिए विशेष पद. महिला चालकों, गार्ड, और प्रशासनिक पदों पर बढ़ती संख्या. महिलाओं के लिए सुरक्षित और समर्पित सुविधाएं.

Credit: Pinterest

रेलवे रोजगार की स्थिरता

    सरकारी नौकरी के कारण स्थिरता और सुरक्षा. पेंशन, स्वास्थ्य लाभ, और अन्य सुविधाएं. कौशल विकास और उन्नति के अवसर.

Credit: Pinterest

अर्थव्यवस्था को मजबूती

    भारतीय रेलवे न केवल देश का परिवहन नेटवर्क है, बल्कि यह करोड़ों लोगों के लिए जीवन का आधार है। स्थायी और अस्थायी रोजगार के अवसर प्रदान करके यह भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती देता है.

Credit: Pinterest
More Stories