India Daily Webstory

हर इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ये 10 सवाल, कर लें दिमाग में फिट


Reepu Kumari
Reepu Kumari
2025/03/05 20:41:57 IST
अपने बारे में बताएं

अपने बारे में बताएं

    अपना नाम और शैक्षणिक पृष्ठभूमि बताकर अपना परिचय दें। अपना पूरा रोजगार इतिहास न बताएं.

India Daily
Credit: Pinterest
मुझे अपना रिज्यूम दिखाइए

मुझे अपना रिज्यूम दिखाइए

    अपने करियर क्षेत्र में जिस भी अनुभव की वजह से आपकी रुचि जगी है, उससे शुरुआत करें. अपने सबसे प्रासंगिक अनुभवों पर ध्यान केंद्रित करें.

India Daily
Credit: Pinterest
हमें आपको क्यों नियुक्त करना चाहिए

हमें आपको क्यों नियुक्त करना चाहिए

    उत्तर देते समय, अपने प्रासंगिक कौशल और अनुभव पर ध्यान केंद्रित करें. अपनी खूबियों को संक्षेप में बताएं और बताएं कि वे कंपनी को कैसे लाभ पहुंचा सकती हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
आप अपने आपको पांच वर्षों में कहां देखते हैं

आप अपने आपको पांच वर्षों में कहां देखते हैं

    नियोक्ता यह जानने के लिए कि क्या आपके लक्ष्य उस पद के अनुरूप हैं, यह पूछते हैं कि आप अपने आपको पांच वर्षों में कहां देखते हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
आप अपनी वर्तमान नौकरी क्यों छोड़ रहे हैं

आप अपनी वर्तमान नौकरी क्यों छोड़ रहे हैं

    हो सकता है कि आपकी वर्तमान स्थिति आपके कौशल के लिए सही न हो. आगे बढ़ने के अपने कारणों के बारे में स्पष्ट रहें.

India Daily
Credit: Pinterest
आप कंपनी में क्या ला सकते हैं

आप कंपनी में क्या ला सकते हैं

    इसका सरल उत्तर यह है कि आप अपनी सभी कुशलताएं, गुण और जीवन के अनुभव कंपनी में ला सकते हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
आपके रोजगार में अंतराल क्यों था

आपके रोजगार में अंतराल क्यों था

    रोजगार अंतराल आपके पेशेवर करियर के दौरान की वह अवधि है जिसमें आपके पास कोई औपचारिक रोजगार नहीं था.

India Daily
Credit: Pinterest
आपके रोजगार में अंतराल क्यों था

आपके रोजगार में अंतराल क्यों था

    रोजगार अंतराल आपके पेशेवर करियर के दौरान की वह अवधि है जिसमें आपके पास कोई औपचारिक रोजगार नहीं था.

India Daily
Credit: Pinterest
आपकी वेतन अपेक्षाएं क्या हैं

आपकी वेतन अपेक्षाएं क्या हैं

    एक उपयुक्त सीमा का चयन करें और बताएं कि जब भी संभव हो, आपका वेतन बातचीत योग्य है.

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories