CAT 2024 की Answer Key हुई जारी, यहां करें चेक
Princy Sharma
2024/11/29 13:58:23 IST
CAT 2024
IIM Calcutta द्वारा CAT 2024 की answer sheet और रिस्पॉन्स शीट आज, 29 नवंबर 2024 को जारी हो चुके हैं.
Credit: Pinterestपरीक्षा
CAT 2024 परीक्षा 24 नवंबर 2024 को तीन शिफ्ट्स में आयोजित की गई थी. लगभग 3 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे.
Credit: Pinterestकितने दिन बाद हुई जारी
पिछले सालों में CAT answer sheet, परीक्षा के बाद 5 से 10 दिनों के अंदर जारी की गई थी. इस साल भी answer sheet के आज 4 बजे तक जारी होने की संभावना है.
Credit: Pinterestरिजल्ट कब होंगे जारी
CAT परिणाम जनवरी 2024 के तीसरे या चौथे हफ्ते में घोषित हो सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें, CAT का स्कोर IIMs और अन्य टॉप बिजनेस स्कूलों में एडमिशन के लिए बहुत जरूरी है.
Credit: Pinterestकट-ऑफ
IIM Ahmedabad के लिए 80 प्रतिशत और IIM Bangalore के लिए 90 प्रतिशत कट-ऑफ तय किया गया है.
Credit: Pinterestएमबीए
CAT परीक्षा भारतीय प्रबंधन संस्थानों (IIMs) और अन्य व्यापार स्कूलों में एमबीए प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होती है और इसमें अनलिमिटेड प्रयास किए जा सकते हैं.
Credit: Pinterestरिजल्ट
उम्मीदवार अपनी CAT 2024 answer sheet iimcat.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें.
Credit: Pinterestकैसे करें डाउनलोड?
Answer Sheet को डाउनलोड करने के लिए IIM CAT की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं. इसके बाद वेबसाइट पर 'CAT answer sheet 2024 पर क्लिक करें.
Credit: Pinterestलॉगिन जानकारी
यह स्टेप फॉलो करने के बाद अपनी लॉगिन जानकारी डालें और सबमिट करें. फिर आपके स्क्रीन पर answer sheet दिखाई देगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं.
Credit: Pinterest