नई नौकरी में कैसे पाएं मनचाही सैलरी? निगोशिएशन के वक्त अपनाएं ये स्ट्रेटेजी
Reepu Kumari
2025/09/27 13:44:41 IST
मार्केट रिसर्च करें
निगोशिएशन से पहले अपने रोल और स्किल के हिसाब से इंडस्ट्री स्टैंडर्ड सैलरी का रिसर्च जरूर करें. इससे आपको वास्तविक आंकड़े पता होंगे.
Credit: Pinterestआत्मविश्वास रखें
सैलरी पर बात करते समय झिझकें नहीं. आत्मविश्वास के साथ अपनी बात रखें और अपनी वैल्यू को साबित करें.
Credit: Pinterestअपनी स्किल हाईलाइट करें
कंपनी को बताएं कि आपकी स्किल और अनुभव संगठन के लिए कैसे लाभदायक होंगे. जितनी मजबूत आपकी दलील होगी, उतना बेहतर ऑफर मिलेगा.
Credit: Pinterestन्यूनतम सीमा तय करें
अपने लिए पहले से तय कर लें कि किस न्यूनतम पैकेज पर आप समझौता करेंगे. इससे आप गलत निर्णय लेने से बचेंगे.
Credit: Pinterestसैलरी के अलावा बेनिफिट्स देखें
कई बार बेसिक सैलरी कम होती है, लेकिन अन्य लाभ जैसे बोनस, इंश्योरेंस, वर्क फ्रॉम होम या एलाउंसेज अच्छे होते हैं. इन्हें भी निगोशिएशन में शामिल करें.
Credit: Pinterestऑफर लेटर की डिटेल पढ़ें
ऑफर लेटर की हर शर्त को ध्यान से पढ़ें. सिर्फ पैकेज नहीं, बल्कि ग्रोथ और पॉलिसी पर भी निगोशिएशन करें.
Credit: Pinterestसही समय चुनें
निगोशिएशन का समय बेहद महत्वपूर्ण है. सबसे अच्छा समय ऑफर मिलने के तुरंत बाद होता है, जब कंपनी आपको शामिल करने के लिए उत्सुक रहती है.
Credit: Pinterestवैकल्पिक ऑफर का जिक्र करें
अगर आपके पास किसी दूसरी कंपनी का ऑफर है, तो उसका जिक्र विनम्रता से करें. इससे आपकी वैल्यू और बढ़ जाती है.
Credit: Pinterestप्रोफेशनल और पॉजिटिव रहें
निगोशिएशन के दौरान आक्रामक न हों. प्रोफेशनल तरीके से और पॉजिटिव एटीट्यूड के साथ बात करें. इससे आपकी छवि बेहतर बनेगी.
Credit: Pinterest