1 करोड़ की सैलरी वाली जॉब्स


Reepu Kumari
2024/10/23 19:47:06 IST

डॉक्टर या इंजीनियर

    जरुरी नहीं है कि करोड़ों की सैलरी के लिए आपको डॉक्टर या इंजीनियर ही बनना पड़े.

Credit: Pinterest

लोगों की धारणा

    लोगों में ये सोच बन गई हैं कि सरकारी नौकरी वालों की सैलरी ही अच्छी होती है.

Credit: Pinterest

इनकी सैलरी करोड़ो में

    जानकारी के लिए आपको बता दें कि सरकारी नहीं इनकी सलाना सैलरी 1 करोड़े से भी ज्यादा होती है.

Credit: Pinterest

इन्वेस्टमेंट बैंकर की सैलरी

    हमारे देश में या बाहर इन्वेस्टमेंट बैंकर की सैलरी 1.5 करोड़ से 5 करोड़ रुपये सालाना होती है.

Credit: Pinterest

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस/मशीन लर्निंग इंजीनियर

    इनकी सैलरी 1 करोड़ से 2.5 करोड़ रुपये सालाना बताई जाती है.

Credit: Pinterest

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट

    इन्हें सलाना 1 करोड़ से 2.5 करोड़ रुपये मिलते हैं.

Credit: Pinterest

फाइनेंस डायरेक्टर

    फाइनेंस डायरेक्टर या इससे जुड़े अन्य प्रोफेशंस में लोगों की सालाना वेतन 3 करोड़ रुपये तक होती है.

Credit: Pinterest

आर्किटेक्ट व क्लाउड आर्किटेक्ट

    ये लोग विदेशों के साथ ही देश में भी 4 करोड़ रुपये सालाना कमाते हैं.

Credit: Pinterest

करियर ऑप्शन

    आज आपके पास एक नहीं कई करियर ऑप्शन हैं.

Credit: Pinterest
More Stories