क्या मेटा से छीने जाएंगे Instagram-WhatsApp? ट्रंप से मदद मांगने पहुंचे जुकरबर्ग


Ritu Sharma
2025/04/14 10:55:53 IST

मेटा के खिलाफ FTC का एंटीट्रस्ट ट्रायल शुरू

    FTC ने मेटा के खिलाफ इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप की डील को लेकर एंटीट्रस्ट केस दायर किया है. यह ट्रायल 14 अप्रैल से शुरू हो चुका है.

Credit: Social Media

मेटा CEO जुकरबर्ग की मुश्किलें बढ़ीं

    FTC का आरोप है कि मेटा ने इन प्लेटफॉर्म्स को खरीदकर सोशल मीडिया में कॉम्पिटिशन को खत्म करने की कोशिश की. ट्रायल में जुकरबर्ग समेत कई बड़े अधिकारियों को गवाही के लिए बुलाया जा सकता है.

Credit: Social Media

ट्रंप से मदद की अपील!

    द वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, मार्क जुकरबर्ग ने सीधे पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई, ताकि FTC यह मामला वापस ले. हालांकि, मेटा ने इस दावे से इंकार किया है.

Credit: Social Media

मेटा की दलील – हम हाई कॉम्पिटिशन वाले बाजार में हैं

    मेटा ने कहा कि सोशल मीडिया एक हाई कॉम्पिटिशन मार्केट है, जहां TikTok, YouTube, X (Twitter), iMessage जैसे दिग्गज भी शामिल हैं. इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप अकेले मार्केट नहीं चला रहे.

Credit: Social Media

गवाहों और सबूतों की लंबी फेहरिस्त

    NPR की रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट में कई सबूत पेश होंगे और जुकरबर्ग, शेरिल सैंडबर्ग और इंस्टाग्राम हेड एडम मोसेरी जैसे अहम गवाहों को बुलाया जा सकता है.

Credit: Social Media

7 से 8 हफ्तों तक चल सकता है मुकदमा

    यह हाई-प्रोफाइल ट्रायल करीब दो महीने तक चलेगा, जिसमें अमेरिकी जज जेम्स बोसबर्ग के सामने ओपनिंग स्टेटमेंट्स से इसकी शुरुआत हुई है.

Credit: Social Media

मेटा की बढ़ती चिंता और टेक इंडस्ट्री पर असर

    यदि FTC यह मुकदमा जीतती है, तो मेटा को इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप से हाथ धोना पड़ सकता है. इसका असर ग्लोबल सोशल मीडिया मार्केट पर पड़ेगा.

Credit: Social Media
More Stories