इजरायल का वो सोल्जर जिसने पांच दिन में छह देशों को हराया!


    इजरायल और सीरिया के बीच साल 1997 में युद्ध हुआ था.

    1967 में हुए इस वॉर में इजरायल ने एली कोहेन की मदद से पांच देशों को 6 दिन तक चले युद्ध में हरा दिया था.

    इस युद्ध में पांच देशों ने भाग लिया था. जिसमें सीरिया, मिस्र, जॉर्डन, ईराक, और लेबनान शामिल थे.

    एली कोहेन इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद का जासूस था. उसने पांच साल तक सीरिया में रहकर इजरायल के लिए जासूसी की थी.

    सीरिया ने इजरायल पर 1960 के दशक में कई बार हमले किए. इस कारण मोसाद ने उन्हें सीरिया भेजकर जानकारी जुटाई.

    एली कोहेन का जन्म मिस्र में हुआ था. इसके पिता यहूदी थे और मां सीरियाई.

    मिस्र के बाद उसके मां-बाप अर्जेंटीना और बाद में इजरायल में रहने लगे थे.

More Stories