हमारे जीवन का अब एक ही मकसद है- हमास का खात्मा, किसने खाई ये कसम


खंडहर बने इलाके

    इजरायल और हमास के बीच चल रहे इस भयावह युद्ध में न जाने कितने ही इलाके खंडहर में बदल गए. इसमें न जाने कितनी ही मासूम जान चली गई है.

सारे आतंकी मुर्दा

    इसी बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि सारे आतंकी हमारे लिए मुर्दा हैं और हमास को हम जड़ से खत्म कर देंगे.

नई वॉर कैबिनेट

    नेतन्याहू की नई वॉर कैबिनेट ने धरती से हमास का नामों-निशान मिटाने की कसम खाई है.

सैनिकों से मुलाकात

    इसी बीच नेतन्याहू ने आईडीएफ की याहलोम यूनिट के सैनिकों से मुलाकात की और उनका हौसला भी बढ़ाया.

हमास का खात्मा

    पीएम नेतन्याहू ने सैनिकों से कहा, हम अगले चरण के सामने खड़े हैं. हमारा केवल एक ही मिशन है. हमास को नष्ट करना है और हम तबतक नहीं रुकेंगे जबतक इसे पूरा नहीं कर लेते.

अमेरिका के राष्ट्रपति

    अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइ़डेन ने भी इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन के सुर में सुर मिलाया है.

ईरान को चेतावनी

    बाइ़डेन ने न सिर्फ ईरान को चेतावनी दी है बल्कि अमेरिका में मौजूद यहूदी नेताओं से बातचीत भी की है.

आतंकवादी मरे

    बता दें कि सोमवार, 24 अक्टूबर को गाजा के हमलों में इजरायल के दुश्मनों को बड़ा झटका लगा है. इजरायली सेना ने दर्जनों आतंकवादियों को मार गिराया है.

More Stories