न खाना न पानी, न घर न टॉयलेट, खंडहर में बदला शहर, इजराइली तांडव में तबाह हुए लोग


हमास, ये करना जरूरी था क्या?

    हमास की एक गलती ने गाजा को तबाह कर दिया.

पहले हमास ने बोला था हमला

    हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को गाजा पर हमला बोला. इजराइल के 1200 लोग मारे गए. इसके बाद जो हुआ, वह बहुत बुरा हुआ.

खंडहर हो गया है गाजा

    इजराइल के हमले में गाजा खंडहर में तब्दील हो चुका है. वहां का हेल्थ केयर सिस्टम तबाह हो गया है.

दाना-पानी को मोहताज हुए लोग

    गाजा और रफाह में रह रहे लोग दाना-पानी के लिए तरस गए हैं. अब न कोई घर बचा है, न होटल, न टायलेट. महिलाएं सबसे ज्यादा परेशान हैं.

खराब पानी से बढ़ रही बीमारियां

    खराब पानी पीने की वजह से राफाह और गाजा में रह रहे लोगों में बीमारियां बढ़ रही हैं.

सामूहिक कब्रें डरा देंगी

    गाजा की सामूहिक कब्रें आपको डरा देंगी. 300 से ज्यादा लाशें मिली हैं, जिन्हें देखकर आप सिहर उठेंगे.

आतंकियों की करनी का नतीजा भुगत रहे मासूम लोग

    गाजा में रहने वाला हर परिवार, हमास का आतंकी नहीं है. वहां आम नागरिक थे. हमास ने इजराइल पर अटैक किया और इजराइल ने गाजा को तबाह कर दिया.

क्या कभी इस जख्म की हो सकेगी भरपाई?

    इस जंग की कभी भरपाई नहीं हो सकती. ये ऐसे अमिट निशान हैं, जो सदियों तक रहेंगे.

मासूम बच्चों की जान पर आफत

    गाजा में पल रहे बच्चों की जान पर आफत है. उन्हें इस जंग में सबसे ज्यादा तबाह होना पड़ा है.

खंडहर कर रहे कई सवाल

    गाजा के खंडहर सवाल उठा रहे हैं कि कैसे दुनिया इसे देख रही है. यूएन और अमेरिका चाहकर भी इजराइल के खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले पा रहे हैं.

इजराइल ने मचाई है तबाही

    इजराइल अपने दुश्मनों को नहीं बख्शता है. गाजा उजड़ा और वीरान हो चुका है. इजराइली सेना ने ऐसा जख्म दिया है कि जिसे भरने में दशकों लगेंगे.

अमेरिका में फिलिस्तीन के लिए उठ रही आवाज

    अमेरिका के राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस के पास लोगों ने फिलिस्तीन के समर्थन में प्रोटेस्ट किया है.

Credit:

अमेरिका में दर्जनों छात्रों की गिरफ्तारी

    अमेरिका में विरोध प्रदर्शन करने की वजह से कई छात्रों को डिटेन कर लिया गया है.

More Stories