इस Drugs के नशे में हमास के 'चरसियों' ने इजरायल में मचाया कत्लेआम


हमास ने की थी शुरुआत

    हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूबर को अचानक इजरायल पर हमला कर युद्ध की शुरुआत की थी.

    हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है.

ड्रग्स के नशे में हमला

    जानकारी के अनुसार हमास के आतंकियों ने हेवी ड्रग्स के नशे में इजरायल पर हमला किया था.

ड्रग्स लेकर मचाया आतंक

    हमास के लड़ाकों ने कैप्टागन (captagon) नामक गोलियां खाकर इजरायल में कत्लेआम मचाया था.

कैप्टागन ड्रग्स का इस्तेमाल

    हमले में मारे गए हमास के कई लड़कों की जेबों से कैप्टागन (captagon) की गोलियां बरामद हुईं हैं.

'गरीबों का कोकेन'

    कैप्टागन (captagon) एक तरह का सिंथेटिक ड्रग है, जिसे 'गरीबों का कोकेन' भी कहा जाता है.  

भूख नहीं लगती

    इस टैबलेट का सेवन करने से इंसान को लंबे समय तक भूख नहीं लगती है.

आतंकी करते हैं इस्तेमाल

    आईएस के आतंकी किसी भी आतंकी घटना को अंजाम देने से पहले इन गोलियां का इस्तेमाल करते थे.

    गाजा इन गोलियों का सबसे बड़ा मार्केट है, विशेष रूप से युवाओं में ये गोलियां काफी लोकप्रिय हैं.

More Stories