हीरोइन से सांसद बनीं मिमी चक्रवर्ती ने दिया इस्तीफा, जानें क्यों छोड़ी TMC
Sagar Bhardwaj
15 Feb 2024
मिमी चक्रवर्ती ने दिया इस्तीफा
टीएमसी नेता मिमी चक्रवर्ती ने गुरुवार को लोकसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया.
सीएम को सौंपा इस्तीफा
खबरों के अनुसार, उन्होंने अपना इस्तीफा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सौंप दिया है.
जादवपुर से थीं सांसद
मिमी चक्रवर्ती जादवपुर लोकसभा क्षेत्र से टीएमसी की सांसद थीं.
इस्तीफा स्वीकार नहीं
खबरों की मानें तो सीएम ममता बनर्जी ने अभी तक मिमी चक्रवर्ती का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है.
क्यों दिया इस्तीफा
उन्होंने इस्तीफा देने का कारण अभी पता नहीं चला है. हालांकि एक रिपोर्ट के अनुसार चक्रवर्ती ने इसके पीछे पार्टी में उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
पहली बार बनीं थीं सांसद
मिमी चक्रवर्ती पहली बार सांसद बनकर लोकसभा पहुंची थीं.
राजनीति मेरे बस की बात नहीं
एक मीडिया चैनल से बातचीत में मिमी चक्रवर्ती ने कहा कि मैंने अपना इस्तीफा दे दिया है. इतने सालों में मैंने जाना कि राजनीति मेरे बस की बात नहीं है.
नियम के खिलाफ जाकर इस्तीफा क्यों
जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने नियमों के खिलाफ लोकसभा अध्यक्ष के बजाय ममता बनर्जी को इस्तीफा क्यों दिया?
पार्टी से मंजूरी मिलने पर इस्तीफा दूंगी
इस पर उन्होंने कहा कि जब मुझे टीएमसी से मंजूरी मिल जाएगी तब में अपना इस्तीफा अध्यक्ष को सौंप दूंगी.