कौन हैं UGC का विरोध करने वाले अलंकार अग्निहोत्री? इस्तीफे पर क्यों मचा बवाल!
कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री
अलंकार अग्निहोत्री उत्तर प्रदेश कैडर के PCS अधिकारी हैं. वे 2019 बैच के डिप्टी कलेक्टर रहे हैं.
12वीं में भी रहे टॉपर
1998 में यूपी बोर्ड की 12वीं परीक्षा में अलंकार ने 21वां स्थान हासिल किया था.
IIT BHU से इंजीनियरिंग
स्कूल के बाद उन्होंने IIT BHU से बीटेक किया और तकनीकी क्षेत्र में मजबूत आधार बनाया.
10 साल की आईटी जॉब
पढ़ाई के बाद अलंकार ने आईटी सेक्टर में कंसल्टेंसी की नौकरी की और परिवार की जिम्मेदारियां निभाईं.
नौकरी छोड़ PCS की तैयारी
2014 में उन्होंने आईटी जॉब छोड़कर UPPSC PCS की तैयारी शुरू की.
पहली बार में PCS पास
PCS 2019 परीक्षा में अलंकार ने पहले ही प्रयास में 15वीं रैंक हासिल की.
कहां-कहां रही पोस्टिंग
PCS बनने के बाद उन्होंने उन्नाव, बलरामपुर, एटा में डिप्टी कलेक्टर और लखनऊ में असिस्टेंट म्युनिसिपल कमिश्नर के तौर पर काम किया.
इस्तीफा और निलंबन की वजह
अलंकार ने UGC के नए इक्वलिटी एक्ट को ‘काला कानून’ बताते हुए और प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्यों के साथ कथित दुर्व्यवहार का हवाला देकर इस्तीफा दिया. इसके बाद सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया.