PM मोदी ने मन की बात में विवेकानंद,NCC, डिजिटल अरेस्ट का क्यों किया जिक्र?


Shanu Sharma
2024/11/24 14:41:34 IST

देश की जनता से सीधा संवाद

    पीएम मोदी ने आज अपने मासिक रोडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में देश की जनता से सीधा संवाद किया.

Credit: Social Media

कई मुद्दों पर बात

    आज के अपने इस कार्यक्रम में उन्होंने कई मुद्दों पर बात की. जिसमें कुछ बातें काफी खास थी.

Credit: Social Media

युवाओं पर केंद्रित

    उनका आज का रोडियो कार्यक्रम युवाओं पर केंद्रित रहा. जिसमें उन्होंने देश के युवाओं को कई सलाह दी है.

Credit: Social Media

NCC जाने की सलाह

    उन्होंने युवाओं को NCC जाने की सलाह दी. पीएम ने कहा कि NCC युवाओं के जीवन में अनुशासन, नेतृत्व और सेवा की भावना लाता है.

Credit: Social Media

स्वामी विवेकानंद की जयंती

    इसके अलावा उन्होंने युवा दिवस के मौके पर 'विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग' कार्यक्रम आयोजित करने का ऐलान किया.

Credit: Social Media

प्रकृति अरिवगम

    पीएम मोदी ने देश में चल रहे लाइब्रेरी इनीशिएटिव की सराहना की है. उन्होंने कहा कि इसकी मदद से युवाओं को काफी मदद मिल रही है.

Credit: Social Media

वेस्ट टू वेल्थ

    PM मोदी ने कहा कि देश के युवा रद्दी की मदद से ऐसे कई चीजों का निर्माण कर रहें है, जिसकी कल्पना करना भी मना है.

Credit: Social Media

डिजिटल अरेस्ट

    उन्होंने इस दौरान युवाओं को डिजिटल अरेस्ट से बचने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि इससे बचने के लिए तीन स्टेप है. पहला रुको फिर सोचो और तब एक्शन लो.

Credit: Social Media

गुयाना यात्रा

    अपने रोडियो कार्यक्रम में पीएम मोदी ने अपने गुयाना यात्रा का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि भारत से हजारों किलोमीटर दूर गुयाना में भी एक 'मिनी इंडिया' बसता है.

Credit: Social Media
More Stories