कौन हैं नरेंद्र मान? 26/11 केस में मिली बड़ी जिम्मेदारी


Ritu Sharma
10 Apr 2025

नरेंद्र मान की नियुक्ति से केस को मिलेगी रफ्तार

    केंद्र सरकार ने तहव्वुर राणा और डेविड हेडली के खिलाफ एनआईए केस के लिए वरिष्ठ वकील नरेंद्र मान को तीन साल के लिए स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर नियुक्त किया है.

NIA की स्पेशल कोर्ट में पेश होंगे नरेंद्र मान

    नरेंद्र मान दिल्ली की एनआईए स्पेशल कोर्ट और अपीली अदालतों में 26/11 हमले की साजिश से जुड़े केस में सरकार की ओर से पैरवी करेंगे.

अमेरिकी कोर्ट से मिली प्रत्यर्पण की मंजूरी

    अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दी है, जिसके बाद उसे जल्द ही भारत लाकर पूछताछ की जाएगी.

केस से जुड़े हैं भारत-पाक रिश्ते

    इस केस में तहव्वुर राणा पर लश्कर-ए-तैयबा को सहयोग देने और भारत में आतंकी हमले की साजिश रचने का आरोप है, जिससे पाकिस्तान की भूमिका पर सवाल खड़े हुए हैं.

2009 में दर्ज हुआ था केस

    एनआईए ने भारत सरकार के आदेश पर नवंबर 2009 में केस RC-04/2009/NIA/DLI दर्ज किया था, जिसमें IPC, UAPA और SAARC टेररिज्म एक्ट की धाराएं लागू की गई थीं.

चार्जशीट में 9 आरोपी शामिल

    एनआईए ने पटियाला हाउस कोर्ट में 2011 में चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें तहव्वुर राणा समेत 9 लोगों को आरोपी बनाया गया है.

जल्द भारत की धरती पर होगा राणा

    सूत्रों के मुताबिक तहव्वुर राणा को चंद घंटों में भारत लाया जा रहा है. दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही उसकी कड़ी निगरानी में पूछताछ शुरू होगी.

More Stories