कौन हैं नरेंद्र मान? 26/11 केस में मिली बड़ी जिम्मेदारी
Ritu Sharma
2025/04/10 12:14:13 IST
नरेंद्र मान की नियुक्ति से केस को मिलेगी रफ्तार
केंद्र सरकार ने तहव्वुर राणा और डेविड हेडली के खिलाफ एनआईए केस के लिए वरिष्ठ वकील नरेंद्र मान को तीन साल के लिए स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर नियुक्त किया है.
Credit: Social MediaNIA की स्पेशल कोर्ट में पेश होंगे नरेंद्र मान
नरेंद्र मान दिल्ली की एनआईए स्पेशल कोर्ट और अपीली अदालतों में 26/11 हमले की साजिश से जुड़े केस में सरकार की ओर से पैरवी करेंगे.
Credit: Social Mediaअमेरिकी कोर्ट से मिली प्रत्यर्पण की मंजूरी
अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दी है, जिसके बाद उसे जल्द ही भारत लाकर पूछताछ की जाएगी.
Credit: Social Mediaकेस से जुड़े हैं भारत-पाक रिश्ते
इस केस में तहव्वुर राणा पर लश्कर-ए-तैयबा को सहयोग देने और भारत में आतंकी हमले की साजिश रचने का आरोप है, जिससे पाकिस्तान की भूमिका पर सवाल खड़े हुए हैं.
Credit: Social Media2009 में दर्ज हुआ था केस
एनआईए ने भारत सरकार के आदेश पर नवंबर 2009 में केस RC-04/2009/NIA/DLI दर्ज किया था, जिसमें IPC, UAPA और SAARC टेररिज्म एक्ट की धाराएं लागू की गई थीं.
Credit: Social Mediaचार्जशीट में 9 आरोपी शामिल
एनआईए ने पटियाला हाउस कोर्ट में 2011 में चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें तहव्वुर राणा समेत 9 लोगों को आरोपी बनाया गया है.
Credit: Social Mediaजल्द भारत की धरती पर होगा राणा
सूत्रों के मुताबिक तहव्वुर राणा को चंद घंटों में भारत लाया जा रहा है. दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही उसकी कड़ी निगरानी में पूछताछ शुरू होगी.
Credit: Social Media