कौन हैं बीजेपी की माधवी लता जो हैदराबाद से ओवैसी को देंगी टक्कर


India Daily Live
2024/03/03 21:59:03 IST

हैदराबाद लोकसभा सीट

    हैदराबाद लोकसभा सीट AIMIM का गढ़ माना जाता है. 2004 से यह सीट असदुद्दीन ओवैसी के पास है.

Credit: IDL

2019 का परिणाम

    2019 में ओवैसी के वोटों और बीजेपी उम्मीदवार भगवंत राव के वोटों के बीच करीब 3 लाख का अंतर था.

Credit: IDL

डॉ. माधवी लता बीजेपी उम्मीदवार

    2024 में बीजेपी डॉ. माधवी लता को ओवैसी के खिलाफ मैदान में उतारकर बाजी पलटना चाहती है.

Credit: IDL

हैदराबाद से बीजेपी ने बनाया उम्मीदवार

    लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी की ओर से जारी सूची में माधवी लता के नाम का ऐलान किया गया है.

Credit: IDL

'धर्मो रक्षति रक्षितः'

    हैदराबाद उम्मीदवार के रूप में अपने नाम की घोषणा के बाद माधवी ने कहा- 'धर्मो रक्षति रक्षितः

Credit: IDL

कौन हैं माधवी लता?

    माधवी लता तीन तलाक के खिलाफ बीजेपी के अभियान का चेहरा थीं.

Credit: IDL

विरिंची अस्पताल की अध्यक्ष

    माधवी एक सांस्कृतिक कार्यकर्ता हैं. वह हैदराबाद के विरिंची अस्पताल की अध्यक्ष हैं.

Credit: IDL

पेशेवर भरतनाट्यम नृत्यांगना

    माधवी लता एक पेशेवर भरतनाट्यम नृत्यांगना हैं. उन्होंने राजनीति विज्ञान का अध्ययन किया

Credit: IDL

धार्मिक वक्ता

    माधवी लता की पहचान एक धार्मिक वक्ता के रूप में होती जाता है. उनकी प्रतिबद्धता हिंदू हितों के प्रति रही है.

Credit: IDL

चैरिटी संगठनों से जुड़ी हैं

    धवी लता कई चैरिटी संगठनों- लोपामुद्रा चैरिटेबल ट्रस्ट, लतामा फाउंडेशन आदि से भी जुड़ी हुई हैं.

Credit: IDL
More Stories