
उत्तराखंड में UCC लागू होने के बाद क्या कुछ बदल गया, जानें सबकुछ?
Shanu Sharma
2025/01/27 14:23:36 IST

समान नागरिक संहिता अधिनियम लागू
उत्तराखंड में आज यानी 27 जनवरी 2025 से समान नागरिक संहिता अधिनियम (UCC) लागू कर दिया गया.
Credit: Social Media
देश का पहला राज्य
इसी के साथ उत्तराखंड यूसीसी लागू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया. जिसके लागू होने के बाद राज्य में कई नियमों में बदलाव हुआ.
Credit: Social Media
राज्य के बाहर रहने वालों पर भी लागू
UCC के अंतर्गत आने वाले सभी कानून राज्य के बाहर रहने वाले प्रदेशवासियों पर भी लागू होंगे.
Credit: Social Media
सभी धर्मों के लिए एक कानून
इसके तहत शादी के रजिस्ट्रेशन से लेकर तलाक के नियम भी सभी धर्मों के लिए समान होंगे.
Credit: Social Media
महिलाओं को समान न्याय
इसी लागू करते हुए उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि नियम के लागू होते ही राज्य में सभी जाति धर्म की महिलाओं को समान न्याय की शुरुआत हो गई है
Credit: Social Media
इन पर अब रोक
इस कानून के अंतर्गत अब से हलाला, इद्दत, बाल विवाह, बहु विवाह पर पूरी तरह से रोक रहने वाला है.
Credit: Social Media
जनजातियों को बाहर
हालांकि इस कानून से जनजातियों को बाहर रखा गया है क्योंकि उन्हें संविधान के अनुच्छेद 342 के तहत सरंक्षित किया गया है.
Credit: Social Media
लिव इन रिलेशनशिप के नियम
इस नियम के आने के बाद अब लिव इन रिलेशनशिप के लिए भी रजिस्ट्रेशन कराना होगा. साथ ही इस दौरान हुए बच्चे का माता-पिता के संपति पर बराबर होगा.
Credit: Social Media
रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल लॉन्च
इसके लिए एक पोर्टल भी लॉन्च किया गया है. जहां नागरिक रजिस्ट्रेशन कर सकते है
Credit: Social Media