कितनी है देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की Net Worth?


India Daily Live
2024/03/28 13:45:20 IST

कहां से मिला चुनाव लड़ने का ऑफर

    सीतारमण को आंध्र प्रदेश या तमिलनाडु से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया गया था.

Credit: google

पैसे नहीं हैं

    वित्त मंत्री ये ऑफर ये कहकर ठुकरा दिया कि उनके पास चुनाव लड़ने के लिए प्रयाप्त पैसे नहीं हैं.

Credit: google

चौंकाने वाला फैसला

    पैसे की कमी का हवाला देकर चुनाव न लड़ने के सीतारमण के फैसले ने कई लोगों को चौंकाया है.

Credit: google

कितनी है संपत्ति

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की कुल संपत्ति 2 करोड़ 50 लाख 99 हजार 396 रुपये है.

Credit: google

315 ग्राम सोना

    उनके पास 315 ग्राम सोना है. सोने के अलावा वित्‍त मंत्री के पास 2 किलो चांदी भी है.

Credit: google

कोई कार नहीं

    निर्मला सीतारमण के पास कोई कार नहीं है. उनके नाम पर एक बजाज चेतक स्कूटर है.

Credit: google

जमीन

    वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पास हैदराबाद के नजदीक करीब 16 लाख रुपये की एक गैर कृषि भूमि है.

Credit: google

google

    राज्‍यसभा के लिए अपने चुनावी हलफनामे में उन्‍होंने 17,200 रुपये कैश की बात कही थी. 45,04,479 रुपये की बैंक एफडी है.

Credit: 17,200 रुपये कैश
More Stories