NOTAM क्या है? मॉक ड्रिल से पहले जिसकी हो रही है चर्चा
पहलगाम हमले के बाद भारत सख्त
पहलगाम हमले में 26 लोगों की मौत के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव चरम पर है. 7 मई, 2025 को भारत देशव्यापी नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल और पाकिस्तान सीमा पर हवाई अभ्यास आयोजित करेगा. यह 1971 के भारत-पाक युद्ध के बाद पहला इतना बड़ा अभ्यास है.
नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल
गृह मंत्रालय ने लगभग 244 जिलों में मॉक ड्रिल का आदेश दिया है. यह अभ्यास हवाई हमले, ब्लैकआउट और नागरिक निकासी जैसे युद्धकालीन परिदृश्यों का अनुकरण करेगा. यह अभ्यास आपात स्थिति में नागरिकों की तत्परता जांचेगा.
1971 के बाद पहला बड़ा अभ्यास
यह मॉक ड्रिल 1971 के भारत-पाक युद्ध के बाद पहला इतना व्यापक अभ्यास है. इसका उद्देश्य हवाई हमलों, मिसाइल खतरों और आपातकालीन निकासी में समन्वय को मजबूत करना है. कई क्षेत्रों में पहले से ही तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
रेगिस्तान में वायुसेना का शक्ति प्रदर्शन
भारतीय वायुसेना 7 मई को पाकिस्तान सीमा के रेगिस्तानी इलाके में हवाई अभ्यास शुरू करेगी. राफेल, मिराज 2000 और सुखोई-30 जैसे फाइटर जेट हवाई युद्ध क्षमता प्रदर्शित करेंगे.
NOTAM क्या है?
NOTAM (नोटिस टू एयरमैन) एक अधिसूचना है जो हवाई क्षेत्र में जोखिमों या परिवर्तनों की सूचना देती है. यह पायलटों और हवाई यातायात नियंत्रकों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है.
राष्ट्रीय सुरक्षा पर भारत का जोर
ये अभ्यास बढ़ती राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के बीच रणनीतिक तत्परता का हिस्सा हैं. पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाए, जिसमें सिंधु जल समझौता रद्द करना और अटारी बॉर्डर बंद करना शामिल है.
मॉक ड्रिल के दौरान क्या करें?
नागरिकों से मॉक ड्रिल के दौरान शांत रहने और आधिकारिक निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है. टॉर्च, दवाइयां और पानी जैसी आपातकालीन सामग्री तैयार रखें. अभ्यास में बिजली कटौती और सायरन की आवाज शामिल हो सकती है.