Heat Wave: इस बार रिकॉर्ड तोड़ सकती है गर्मी, मार्च से ही झेलनी पड़ेगी लू!
भीषण गर्मी का अलर्ट, मार्च से बढ़ेगा पारा
मौसम विभाग के अनुसार, इस साल मार्च से ही गर्मी अपना रौद्र रूप दिखाने लगेगी. तापमान में तेजी से वृद्धि होगी और लू का असर सामान्य से अधिक रहेगा.
दिल्ली-एनसीआर समेत इन राज्यों में पड़ेगी भीषण गर्मी
उत्तर भारत के राज्यों दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, पंजाब और झारखंड में इस बार तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.
बारिश की संभावना बेहद कम
मौसम विभाग के अनुसार, मार्च में बारिश की कमी देखने को मिलेगी. विशेष रूप से उत्तर भारत के राज्यों में बारिश का औसत सामान्य से काफी नीचे रह सकता है.
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस देगा हल्की राहत
9 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर देखने को मिलेगा, जिससे जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
लू के थपेड़े और हीटवेव का रहेगा खतरा
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इस बार हीटवेव के दिनों में बढ़ोतरी होगी, जिससे लू का असर अधिक घातक हो सकता है. दोपहर के समय बाहर निकलना खतरनाक साबित हो सकता है.
लू से बचने के लिए अपनाएं ये उपाय
तेज धूप में बाहर निकलने से बचें.
हल्के रंग के ढीले कपड़े पहनें.
पानी और तरल पदार्थों का अधिक सेवन करें.
छाता, टोपी और सनग्लास का इस्तेमाल करें.
लू लगने के लक्षण दिखें तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
तापमान में उतार-चढ़ाव रहेगा जारी
राजस्थान में अगले 3 दिनों में 2-3 डिग्री की गिरावट देखने को मिलेगी, लेकिन उसके बाद फिर तापमान में बढ़ोतरी होगी. बाकी राज्यों में तापमान लगातार बढ़ता रहेगा.