हाल ही में हुई बेमौसम बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर में टाइफाइड के मामले तेजी से बढ़े हैं. अस्पतालों में तेज बुखार, उल्टी और पेट दर्द से पीड़ित मरीजों की संख्या में इज़ाफा हुआ है.
Credit: Social Media
संक्रमण का प्रमुख कारण
विशेषज्ञों का कहना है कि दूषित पानी और खराब स्वच्छता इस बढ़ोतरी के मुख्य कारण हैं. बारिश के कारण जलभराव से बैक्टीरिया तेजी से फैल रहे हैं, जिससे टाइफाइड के मामले बढ़ रहे हैं.
Credit: Social Media
टाइफाइड के प्रमुख लक्षण
लगातार तेज बुखार
ठंड लगना और शरीर में दर्द
भूख न लगना और कमजोरी
पेट दर्द, दस्त या कब्ज
जीभ पर सफेद या पीली परत जमना
Credit: Social Media
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ी मरीजों की संख्या
दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद के डॉक्टरों ने बताया कि टाइफाइड के मामले 26% तक बढ़ चुके हैं. हर अस्पताल में हफ्ते में 4-5 मरीज भर्ती हो रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य विशेषज्ञ चिंतित हैं.
Credit: Social Media
बच्चे और बुजुर्ग अधिक संवेदनशील
कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली के कारण 14-16 वर्ष के किशोर और 55-60 वर्ष के बुजुर्ग इस संक्रमण की चपेट में जल्दी आ रहे हैं. बाहर के खाने की आदत भी संक्रमण बढ़ाने में भूमिका निभा रही है.
Credit: Social Media
कैसे करें बचाव?
साफ पानी पिएं और उबालकर इस्तेमाल करें.
खुले में बिकने वाले खाने से बचें.
नियमित हाथ धोने की आदत डालें.
भीड़-भाड़ वाली जगहों में साफ-सफाई का ध्यान रखें.
Credit: Social Media
चिकित्सकों की सलाह
विशेषज्ञों के अनुसार, लक्षण दिखते ही तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. समय पर इलाज न होने पर टाइफाइड गंभीर रूप ले सकता है. बेहतर इम्यूनिटी के लिए हेल्दी डाइट अपनाएं और साफ-सफाई का ध्यान रखें.