यमुना में जहरीला झाग, दिल्ली में छठ पूजा पर 'ग्रहण'
Gyanendra Sharma
2024/11/01 17:51:13 IST
यमुना में जहरीला झाग
जहरीला झाग से भरी यमुना, छठ पूजा से पहले प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता
Credit: Social Mediaपानी जहरीला
दिल्ली की यमुना नदी में झाग तैर रहे हैं. पानी जहरीला हो गया है.
Credit: Social Mediaप्रदूषण को लेकर चिंता
दिल्ली के निवासियों और राजनीतिक नेताओं ने प्रदूषण को लेकर चिंता जताई है.
Credit: Social Mediaछठ पूजा
छठ पूजा से पहले यह झाग दिखाई दिया है, जिससे चिंता बढ़ गई है.
Credit: Social Mediaडिफोमर्स का छिड़काव
अधिकारियों ने इसे दूर करने के लिए रासायनिक डिफोमर्स का छिड़काव किया.
Credit: Social Media7 नवंबर को छुट्टी
दिल्ली में काफी संख्या में लोग छठ पर्व मनाते हैं. सरकार ने 7 नवंबर को छुट्टी का ऐलान किया है.
Credit: Social Media