प्रमोद कृष्णम के 5 बयान, जो कांग्रेस से निष्कासन की बड़ी वजह!


Manish Pandey
2024/02/11 12:36:57 IST

INDIA गठबंधन का श्राद्ध

    प्रमोद कृष्णम ने कहा था कि नीतीश कुमार ने INDIA गठबंधन का अंतिम संस्कार किया है. जल्द ही जयंत चौधरी इसका श्राद्ध करेंगे.

Credit: Social media

राहुल गांधी

    राहुल गांधी व्यस्त रहते हैं. उनका ज्यादा मिलने का स्वभाव भी नहीं है. उन्हें लगता होगा कि मुझसे मिलना समय की बर्बादी है.

Credit: Social media

'हिंदू' शब्द से नफरत

    कांग्रेस में कुछ ऐसे नेता हैं जो भगवान राम से नफरत करते हैं. ये नेता 'हिंदू' शब्द से भी नफरत करते हैं.

Credit: Social media

सनातन से नफरत

    विपक्षी पार्टी के कई लोग मोदी से नफरत करते करते सनातन से नफरत करने लगे हैं.

Credit: Social media

भगवान राम

    जो भगवान राम से नफरत करता हो वह हिंदू नहीं हो सकता. कोई मंदिर जाकर हिंदू नहीं बनता ना ही मस्जिद जाकर कोई मुसलमान.

Credit: Social media

पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री कार्यालय को फोन करने के चार दिन बाद ही पीएम मोदी ने मिलने का समय दे दिया.

Credit: Social media

मुलाकात

    पिछले दिनों प्रमोद कृष्णम ने PM मोदी से मुलाकात करके श्री कल्कि धाम शिलान्यास समारोह का न्यौता दिया था.

Credit: Social media

नराजगी

    बीते कुछ दिनों से वो गाहे-बगाहे अपने बयानों के जरिये कांग्रेस पार्टी से नराजगी का इजहार कर रहे थे.

Credit: Social media

निष्कासित

    अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी बयान के आरोप में आचार्य प्रमोद कृष्णम को कांग्रेस ने निष्कासित कर दिया है.

Credit: Social media

6 साल

    कांग्रेस पार्टी ने आचार्य प्रमोद कृष्णम को 6 सालों के लिए पार्टी से निष्कासित किया है.

Credit: Social media
More Stories