इस गणतंत्र दिवस पर जरूर सुनें ये 10 देशभक्ति गाने
ओ देश मेरे
भुज द प्राइड ऑफ इंडिया फिल्म का यह गाना आपके दिल में देशभक्ति की भावना को जागृत कर देगा.
चक दे इंडिया
चक दे इंडिया फिल्म का टाइटल ट्रैक आपके आज के इस खास दिन को और भी ज्यादा खास बनाएगा.
जय हो
जय हो 2008 में आई फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर का है. इस गाने में भी लोग देश की जयकार लगाते थकते नहीं है.
ऐ वतन, वतन मेरे
राजी फिल्म का यह गाना भी लोगों के दिल के बहुत करीब है. इस फिल्म में आलिया ने देशभक्ति के जज्बे को दिखाया था.
रंग दे बसंती
रंग दे बसंती फिल्म का टाइटल ट्रैक भारत के रूप को दर्शाता है. इस सुनकर आप भारत को महसूस कर सकते हैं.
शाबाशियां
शाबाशियां गाना फिल्म मिशन मंगल की है. जिसमें देश के वैज्ञानिकों की उपलब्धि दिखाई गई है.
लहरा दो
यह गाना फिल्म 83 का है. लेकिन इस गाने में झंडे को लेकर एक खास भावनाएं देखने को और महसूस करने को मिला था.
सलाम इंडिया
मैरी कॉम पर बनी फिल्म का यह गाना भी आपके दिल में राष्ट्र प्रेम की भावना भरने वाला है. आज के दिन इसे जरूर सुनें.
केसरी
केसरी फिल्म का टाइटल ट्रैक भी इस दिन को खास बनाने के लिए बेहद खास है. आप इसे भी एक बार जरूर सुनें.