किन-किन बीमारियों से जूझ रहे थे सुब्रत रॉय, जो अंत में जानलेवा साबित हुई


2023/11/15 02:19:21 IST

    सहारा इंडिया ग्रुप ने रोय के निधन पर शोक व्यक्त किया है. बयान में कहा गया है कि सहाराश्री किन बीमारियों से ग्रस्त थे.

Credit: Social Media______Social Media______Social Media____________Social Media

    सुब्रत रॉय सहारा इंडिया परिवार के अध्यक्ष थे. 14 नवंबर 2023 को रात 10.30 बजे कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट से निधन हुआ है.

Credit: Social Media______Social Media______Social Media____________Social Media

    कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट में दिल धड़कना बंद कर देता है धड़कने अनियमित हो जाती हैं. Vital अंगों में खून की सप्लाई तुरंत प्रभावित होती है.

Credit: Social Media______Social Media______Social Media____________Social Media

    इसमें शरीर के अहम अंगों की कार्यप्रणाली ठप होने से इंसान अपनी चेतना खो बैठता है और सांसें भी रुक जाती है.

Credit: Social Media______Social Media______Social Media____________Social Media

    आधिकारिक बयान में बताया गया कि सुब्रत रॉय को ये सब मेटास्टेटिक मैलिग्नेंसी, हाइपरटेंशन और शुगर से उत्पन्न जटिलताओं के कारण हुआ.

Credit: Social Media______Social Media______Social Media____________Social Media

    मेटास्टेटिक मैलिग्नेंसी को कैंसर कहते हैं. हारपरटेंशन में ब्लड प्रैशर बढ़ जाता है. इसके अलावा वे डायबिटिज से पीढ़ित थे.

Credit: Social Media______Social Media______Social Media____________Social Media

    सुब्रत रॉय इन सबसे लंबी लड़ाई लड़ रहे थे. इनसे पैदा हुई जटिलताओं का रिजल्ट कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट के तौर पर निकला है.

Credit: Social Media______Social Media______Social Media____________Social Media

    उन्हें 12 नवंबर, 2023 को स्वास्थ्य में गिरावट के बाद कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (KDAH) में भर्ती कराया गया था.

Credit: Social Media______Social Media______Social Media____________Social Media

View More Web Stories