किन-किन बीमारियों से जूझ रहे थे सुब्रत रॉय, जो अंत में जानलेवा साबित हुई
सहारा इंडिया ग्रुप ने रोय के निधन पर शोक व्यक्त किया है. बयान में कहा गया है कि सहाराश्री किन बीमारियों से ग्रस्त थे.
Credit: Social Media______Social Media______Social Media____________Social Media
सुब्रत रॉय सहारा इंडिया परिवार के अध्यक्ष थे. 14 नवंबर 2023 को रात 10.30 बजे कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट से निधन हुआ है.
Credit: Social Media______Social Media______Social Media____________Social Media
कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट में दिल धड़कना बंद कर देता है धड़कने अनियमित हो जाती हैं. Vital अंगों में खून की सप्लाई तुरंत प्रभावित होती है.
Credit: Social Media______Social Media______Social Media____________Social Media
इसमें शरीर के अहम अंगों की कार्यप्रणाली ठप होने से इंसान अपनी चेतना खो बैठता है और सांसें भी रुक जाती है.
Credit: Social Media______Social Media______Social Media____________Social Media
आधिकारिक बयान में बताया गया कि सुब्रत रॉय को ये सब मेटास्टेटिक मैलिग्नेंसी, हाइपरटेंशन और शुगर से उत्पन्न जटिलताओं के कारण हुआ.
Credit: Social Media______Social Media______Social Media____________Social Media
मेटास्टेटिक मैलिग्नेंसी को कैंसर कहते हैं. हारपरटेंशन में ब्लड प्रैशर बढ़ जाता है. इसके अलावा वे डायबिटिज से पीढ़ित थे.
Credit: Social Media______Social Media______Social Media____________Social Media
सुब्रत रॉय इन सबसे लंबी लड़ाई लड़ रहे थे. इनसे पैदा हुई जटिलताओं का रिजल्ट कार्डियोरेस्पिरेटरी अरेस्ट के तौर पर निकला है.
Credit: Social Media______Social Media______Social Media____________Social Media
उन्हें 12 नवंबर, 2023 को स्वास्थ्य में गिरावट के बाद कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल और चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (KDAH) में भर्ती कराया गया था.
Credit: Social Media______Social Media______Social Media____________Social Media
View More Web Stories