तुलसी के किरदार से मोदी कैबिनेट तक का सफर, जानें स्मृति ईरानी का सियासी कैरियर?
Avinash Kumar Singh
2024/03/23 13:09:59 IST
कैबिनेट मंत्री
स्मृति ईरानी मोदी सरकार में केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रही है.
Credit: Social mediaजन्म
स्मृति ईरानी का जन्म 23 मार्च साल 1976 को दिल्ली में हुआ था.
Credit: Social mediaटेलीविजन
सियासत में एंट्री से पहले स्मृति ईरानी ने एक्टिंग, मॉडलिंग और टेलीविजन की दुनिया में भी काम किया.
Credit: Social mediaसीरियल
लोकप्रिय सीरियल सास भी कभी बहू थी में तुलसी के किरदार स्मृति ईरानी ने खूब सुर्खियां बटोरी थी.
Credit: Social mediaजुबिन ईरानी
स्मृति ईरानी ने पारसी व्यवसायी जुबिन ईरानी से साल 2001 में शादी की. स्मृति ईरानी की एक बेटी और एक बेटा हैं.
Credit: Social mediaBJP
स्मृति ईरानी ने साल 2003 में BJP के बैनर तले अपने सियासी करियर की शुरुआत की.
Credit: Social mediaराज्यसभा
साल 2011 में स्मृति ईरानी राज्यसभा की सांसद बनी और कई संसदीय कमेटी की सदस्य बनी.
Credit: Social mediaअमेठी
2014 के लोकसभा चुनाव में अमेठी से राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ी लेकिन करारी हार का सामना करना पड़ा.
Credit: Social mediaराहुल गांधी
2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को बड़े अंतर से हराकर मोदी सरकार में मंत्री बनी.
Credit: Social media