कौन है शिवसैनिक राहुल कनाल, जिसने कुणाल कामरा के स्टूडियो में की तोड़फोड़


Babli Rautela
2025/03/26 12:18:42 IST

हैबिटेट स्टूडियो पर किया हमला

    शिवसेना नेता राहुल कनाल ने कुणाल कामरा के विवादित वीडियो के बाद मुंबई के हैबिटेट स्टूडियो पर हमला किया, जिसमें महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को 'गद्दार' कहा गया था.

Credit: Social Media

राहुल कनाल गिरफ्तार

    मुंबई पुलिस ने राहुल कनाल और 11 शिवसैनिकों को स्टूडियो में तोड़फोड़ के आरोप में गिरफ्तार किया, हालांकि स्थानीय अदालत ने उन्हें उसी दिन जमानत दे दी.

Credit: Social Media

'शिवसेना स्टाइल'

    राहुल कनाल ने कुणाल कामरा को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई उनके नेताओं का अपमान करेगा, तो उसे 'शिवसेना स्टाइल' में सबक सिखाया जाएगा.

Credit: Social Media

सामाजिक कार्यकर्ता और परोपकारी

    राहुल कनाल एक सामाजिक कार्यकर्ता और परोपकारी हैं, जिन्होंने 2005 में मुंबई विश्वविद्यालय से कॉमर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी.

Credit: Social Media

आदित्य ठाकरे के करीबी सहयोगी

    वे शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के करीबी सहयोगी रहे और जुलाई 2023 में एकनाथ शिंदे के गुट में शामिल होकर युवा सेना के महासचिव बने.

Credit: Social Media

'आई लव मुंबई'

    राहुल कनाल ने 'आई लव मुंबई' फाउंडेशन की स्थापना की और श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट के ट्रस्टी के रूप में भी काम किया.

Credit: Social Media

MCGM की शिक्षा समिति के सदस्य

    वे महाराष्ट्र पिकलबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष और MCGM की शिक्षा समिति के सदस्य हैं, जो उनकी सामाजिक सक्रियता को दर्शाता है.

Credit: Social Media

'भाईजानज रेस्तरां'

    राहुल कनाल मुंबई में 'भाईजानज रेस्तरां' के मालिक हैं, जिसका नाम बॉलीवुड स्टार सलमान खान से प्रेरित है.

Credit: Social Media
More Stories