'जिम्मेदार नागरिक बनें', PM का गणतंत्र दिवस परेड के कलाकारों से संवाद
Sagar Bhardwaj
2025/01/24 22:57:05 IST
स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण पर बात
पीएम मोदी ने इस दौरान इन युवाओं से स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण, एक भारत श्रेष्ठ भारत जैसे मुद्दों पर बातचीत की.
Credit: twitter NCC कैडेट्स से संवाद
पीएम मोदी ने शनिवार को लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आवास पर आगामी गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाले एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवकों और झांकी कलाकारों से संवाद किया.
Credit: twitterएक भारत श्रेष्ठ भारत
पीएम मोदी ने राष्ट्रीय एकता और विविधता के महत्व पर जोर देते हुए सभी प्रतिभागियों से विभिन्न राज्यों के लोगों से बातचीत करने की अपील की ताकि एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को सुदृढ़ किया जा सके.
Credit: TWITTERसंवाद जरूरी
पीएम मोदी ने कहा कि ऐसे संवादों से आपसी समझ और एकता बढ़ती है जो राष्ट्र की प्रगति के लिए आवश्यक है.
Credit: TWITTERजिम्मेदार नागरिक बनें
पीएम ने कहा कि जिम्मेदार नागरिक के रूप में अपने कर्तव्यों को निभाना, विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने की कुंजी है.
Credit: TWITTER माई भारत पोर्टल की बात
उन्होंने युवाओं से अपील की कि वह माई भारत पोर्टल पर पंजीकरण कर राष्ट्र निर्माण के लिए सक्रिय रूप से कार्य करें.
Credit: TWITTERअच्छी आदतें
उन्होंने अच्छी आदतें जैसे अनुशासन, समय पाबंदी, जल्दी उठना, डायरी लेखन अपनाने की बात की.
Credit: TWITTERसरकारी योजनाओं पर चर्चा
इस दौरान पीएम ने कुछ महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं पर भी चर्चा की जिनका उद्देश्य लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाना है.
Credit: TWITTERसांस्कृतिक प्रस्तुति
इस संवाद के बाद भारत के समृद्ध संस्कृति और विविधता का प्रदर्शन करने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी आयोजित की गईं.
Credit: TWITTER