रिपब्लिक डे पर हर साल क्यों पगड़ी बदलतें हैं PM, जानें 'राज'
77वां गणतंत्र दिवस
देश में आज 77वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर कर्तव्य पथ पर परेड का आयोजन किया गया. इस परेड में भारत के प्रधानमंत्री अपने अनोखे पगड़ी में नजर आएं.
साल 2026
हर साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खास पगड़ी पहनते हैं. इसके पीछे यह है कि वह देश की विविधता को दर्शाते हैं. इस बार उन्होंने मरून रंग की मल्टीकलर पगड़ी पहनी थी.
साल 2025
2025 में पीएम मोदी ने केसरिया रंग की पगड़ी पहनकर ‘स्वर्णिम भारत’ की भावना को दर्शाया. यह रंग देश की गौरवशाली परंपराओं और उज्ज्वल भविष्य की उम्मीदों का प्रतीक बनकर उभरा.
साल 2024
2024 के गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी ने बांधनी प्रिंट वाली पगड़ी पहनी, जिसमें केसरिया, गुलाबी, पीला और सफेद रंग शामिल थे. सफेद कुर्ता-पायजामा और भूरे रंग की सदरी के साथ यह लुक गुजरात की पारंपरिक कला को समर्पित था.
साल 2023
2023 में उन्होंने बहुरंगी ‘फेटा’ पहना, जिसमें नारंगी, लाल, हरा और पीला रंग शामिल था. क्रीमी चूड़ीदार कुर्ता, काला बंदगला कोट और सिल्क स्कार्फ के साथ उनका यह लुक सैनिकों के सम्मान और सांस्कृतिक गौरव का प्रतीक बना.
साल 2022
2022 में पीएम मोदी ने ग्रे रंग के परिधान के साथ उत्तराखंड की पारंपरिक टोपी पहनी, जिस पर राज्य पुष्प ब्रह्मकमल बना था. यह चयन क्षेत्रीय संस्कृति को सम्मान देने का संदेश दे रहा था.
साल 2021
2021 में पहनी गई लाल रंग की हालारी पगड़ी, पीली बिंदियों के साथ, जामनगर की शाही विरासत को दर्शा रही थी. इसे ग्रे जैकेट और कढ़ाईदार शॉल के साथ पहनकर पीएम मोदी ने पारंपरिक शिल्प को मंच दिया.
साल 2020
2020 में उनका लुक राजस्थानी और गुजराती कला का मेल था. केसरिया बांधनी पगड़ी के साथ उनका पहनावा भारतीय हथकरघा को बढ़ावा देने की सोच को दिखा रहा था.
साल 2019
2019 में उन्होंने सुनहरे-पीले रंग की पगड़ी पहनी, जिसमें लाल धारियां थीं. सफेद कुर्ता और स्लीवलेस बंदगला जैकेट के साथ यह लुक बेहद प्रभावशाली था.
साल 2018
2018 की बहुरंगी राजस्थानी पगड़ी, लाल-पीले-हरे रंगों में सजी, काले बंदगला सूट के साथ पहनी गई. यह पहनावा भारत की विविधता का प्रतीक बन गया.
साल 2017
2017 में गुलाबी पगड़ी, सिल्वर बॉर्डर और सफेद डॉट्स वाली काली जैकेट के साथ, पीएम मोदी का लुक बेहद अलग और आकर्षक नजर आया.
साल 2016
2016 में पीली जोधपुरी पगड़ी और फुल स्लीव बंदगला सूट में पीएम मोदी दिखे. तेज हवा में लहराती पगड़ी ने उनके व्यक्तित्व में और भी दम भर दिया.