राहुल गांधी ने दिवाली पर भांजे रेहान और मजदूरों के साथ की पुताई
Gyanendra Sharma
2024/11/01 16:47:26 IST
राहुल गांधी की दीपवली
देश भर में दीपवली धूमधाम से मानई गई. राहुल गांधी ने अपना दिन मजदूरों के बीच बिताई.
Credit: Social Mediaमजदूरों के बीच राहुल
राहुल दीपावली के दिन मजदूरों के बीच पहुंचे और उनके काम किया.
Credit: Social Mediaदीवारों पर पुताई
राहुल गांधी ने दीवारों पर पुताई करने वाले और मिट्टी के सामान बनाने वाले मजदूरों से बातचीत की.
मेहनत से रोशन है भारत!
राहुल ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, एक दिवाली उनके साथ, जिनकी मेहनत से रोशन है भारत!
Credit: Social Mediaभांजे रेहान वाड्रा भी थे साथ
इसके अलावा अपने भांजे रेहान वाड्रा के साथ मिलकर राहुल गांधी ने मजदूरों के काम में हाथ भी बंटाया.
Credit: Social Mediaदीवार घिसी
वीडियो क्लिप में दिख रहा है कि राहुल गांधी और रेहान वाड्रा ने पहले दीवार घिसी और फिर दीवार पर रंग-रोगन यानी पुताई की.
Credit: Social Mediaमजदूरों के साथ बातचीत
इसके बाद दोनों ने मजदूरों के साथ बातचीत में उनके दुख-दर्द के बारे में जानकारी ली.
Credit: Social Media