राफ्टिंग बेस स्टेशन, 1500 लोगों को रोजगार, आधुनिक बनेगी योग नगरी
Gyanendra Sharma
2024/12/04 17:14:46 IST
पर्यटन स्थलों का होगा कायकल्प
केंद्र सरकार ने 23 राज्यों में पर्यटन स्थलों के विकास के लिए 3295 करोड़ स्वीकृत किए हैं.
Credit: Social Mediaऋषिकेश में आधुनिक राफ्टिंग बेस स्टेशन
इस योजना के तहत ऋषिकेश में आधुनिक राफ्टिंग बेस स्टेशन बनेगा.
Credit: Social Mediaनौकरियां
परियोजना के माध्यम से लगभग 1500 लोगों को नौकरियां मिलने का भी अनुमान है.
Credit: Social Mediaपर्यटकों को मिलेगी कई सुवधाएं
राफ्टिंग गतिविधियों को बढ़ावा देने वाला मौजूदा बुनियादी ढांचा अपर्याप्त है. जिससे पर्यटकों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.
Credit: Social Mediaशौचालयों का निर्माण
पर्यटकों के लिए शौचालय, कपड़े बदलने के जगहों का आभाव है, साथ ही सुरक्षा की भी कमी है.
Credit: Social Mediaयातायात सुविधा
इस योजना में ऋषिकेश-तपोवन-शिवपुरी कॉरिडोर पर यातायात से होने वाली भीड़ भी शामिल है.
Credit: Social Media