शरद पवार, संजय राउत को झटका, बंद हुआ संसद का दरवाजा!
India Daily Live
2024/11/24 14:45:59 IST
शरद पवार
एनसीपी (सपा) के अध्यक्ष शरद पवार अब राज्यसभा नहीं जा पाएंगे.
Credit: Social Mediaसंजय राउत भी नहीं जाएंगे
संजय राउत भी अब राज्यसभा नहीं जा पाएंगे.
Credit: Social Media प्रियंका चतुर्वेदी भी नहीं जा पाएंगी.
इसके अलावा शिवसेना (यूबीटी) की प्रियंका चतुर्वेदी भी नहीं जा पाएंगी.
Credit: Social Mediaउच्च सदन में भेजना संभव नहीं होगा
एनसीपी (सपा) और शिवसेना (यूबीटी) दोनों की पर्याप्त ताकत के अभाव में, उनके संबंधित दलों के लिए उन्हें फिर से उच्च सदन में भेजना संभव नहीं होगा
Credit: Social Mediaशरद पवार अब राज्यसभा नहीं जा पाएंगे.
पवार ने पहले घोषणा की थी कि यह आरएस के सदस्य के रूप में उनका आखिरी कार्यकाल होगा, लेकिन अब खबर आ रही है कि शरद पवार अब राज्यसभा नहीं जा पाएंगे.
Credit: Social Mediaकौन होंगे महाराष्ट्र के अगले सीएम?
बता दें कि कल यानि 24 नवंबर को महाराष्ट्र में महायुति को प्रचंड बहुमत मिला है. तब से कयास लगाए जा रहे हैं कि फडणवीस यहां के सीएम हो सकते हैं.
Credit: Social Media288 सीटों में से 233 पर प्रचंड जीत
महायुति को महाराष्ट्र विधानसभा के 288 सीटों में से 233 पर प्रचंड जीत मिली है.
Credit: Social Mediaइन्हें मिली चुनाव में करारी हार
दरअसल इस विधानसभा चुनाव में शिवसेना( ठाकरे ) शरद पवार और कांग्रेस पार्टी ने काफी दमखम दिखाया, बावजूद यहां इनको यहां करारी हार मिली.
Credit: Social Mediaएक बड़ा झटका है.
राज्यसभा की सीटों को लेकर यह निर्णय विपक्षी दलों के लिए एक बड़ा झटका है.
Credit: Social Mediaराउत जुलाई 2022 में चुने गए थे
पवार और चतुर्वेदी 3 अप्रैल, 2020 को छह साल के कार्यकाल के लिए चुने गए थे, जबकि राउत जुलाई 2022 में चुने गए थे
Credit: Social Mediaराजनीतिक मुद्दा
ऐसे में संजय राउत, शरद पवार और प्रियंका चतुवेर्दी का राज्यसभा ना जाने वाली खबर से सभी के लिए एक राजनीतिक मुद्दा है.
Credit: Social Media