अमित शाह से ललन सिंह तक, कैबिनेट मंत्रियों का पहला दिन?
India Daily Live
2024/06/11 14:09:02 IST
स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री हैं मेघवाल
बीकानेर लोकसभा सीट से जीतने वाले अर्जुन राम मेघवाल, विधि एवं न्याय मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और संसदीय कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाए गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्री बने हैं जेपी नड्डा
जगत प्रकाश नड्डा को केंद्रीय मंत्री बनाया गया है. उन्हें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री और रसायन एवं उर्वरक मंत्री बनाया गया है.
Credit: Social Mediaजीतेंद्र सिंह को मिली हैं कई जिम्मेदारियां
जीतेंद्र सिंह, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री बनाए गए हैं.
Credit: Social Mediaपंचायती राज मंत्री बनाए गए हैं ललन सिंह
एनडीए सरकार में सहयोगी जदयू के सीनियर नेता ललन सिंह को पंचायती राज मंत्री के साथ-साथ मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री बनाया गया है.
Credit: Social Mediaअल्पसंख्यक कार्य मंत्री बनाए गए हैं किरेन रिजिजू
नरेंद्र मोदी सरकार 2.0 में भी महत्वपूर्ण मंत्रालय संभाल चुके किरेन रिजिजू को केंद्रीय मंत्री हैं. उन्हें संसदीय कार्य मंत्री और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री बनाया गया है.
Credit: Social Mediaकेंद्रीय मंत्री बनाए गए हैं चिराग पासवान
बिहार की हाजीपुर लोकसभा सीट से जीत दर्ज करने वाले लोजपा (रामविलास) के चीफ चिराग पासवान को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री बनाया गया है.
Credit: Social Mediaहम के चीफ भी बने हैं केंद्रीय मंत्री
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के चीफ जीतन राम मांझी भी केंद्रीय मंत्री बने हैं. उन्हें सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री बनाया गया है.
Credit: Social Mediaज्योतिरादित्य सिंधिया भी बने हैं केंद्रीय मंत्री
मध्य प्रदेश भाजपा के सीनियर मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक बार मोदी कैबिनेट में शामिल किया गया है. उन्हें संचार मंत्री और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री बनाया गया है.
Credit: Social Mediaजयंत चौधरी भी बने हैं केंद्र में मंत्री
रालोद के चीफ जयंत चौधरी को भी कैबिनेट में शामिल किया गया है. उन्हें कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री बनाया गया है.
Credit: Social Mediaमध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री को बड़ी जिम्मेदारी
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के सीनियर नेता शिवराज सिंह चौहान को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें केंद्र में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री बनाया गया है.
Credit: Social Mediaसीआर पाटिल भी मोदी कैबिनेट में शामिल
गुजरात भाजपा के सीनियर नेता सीआर पाटिल को मोदी कैबिनेट में शामिल किया गया है. उन्हें जल शक्ति मंत्री
बनाया गया है.
Credit: Social Mediaअमित शाह को एक बार फिर गृह की जिम्मेदारी
भाजपा के सीनियर नेता अमित शाह को एक बार केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री बनाया गया है.
Credit: Social Media