यमराज भी नहीं बचा पाएंगे... इस सांप के काटने के बाद तय है मौत, नहीं बना है एंटीडोट


Purushottam Kumar
2023/11/14 08:57:54 IST

    सांप की कई प्रजातियां हैं जो बेहद ही जहरीली हैं. ऐसी स्थिती में इंसान का जान जाना तय माना जाता है.

    कई ऐसे सांप हैं जिसके एंटीडोट बन चुके हैं लेकिन कई सांप ऐसे भी हैं जिनके एंटीडोट अभी तक नहीं बने हैं.

    जहरीले सांपों क बात करें तो स्टीफेंस बैंडेड सांप का नाम सबसे ऊपर लिया जाता है.

    स्टीफेंस बैंडेड सांप अन्य सभी सांपों के मुकाबले काफी खतरनाक होता है.

    यह सांप अगर ये किसी को काट ले तो जान जानी तय है क्योंकि अब तक इस सांप के जहर का एंटीडोट नहीं बना है

    इस सांप के जहर से बचने के लिए एक दूसरे खतरनाक सांप के जहर का इस्तेमाल किया जाता है.

    इस सांप के जहर को काटने के लिए टाइगर स्नेक का जहर इस्तेमाल किया जाता है.

    यानी एक जहरीले सांप के जहर को दूसरे जहरीले सांप का जहर काट सकता है.

More Stories