कौन हैं वो 7 लोग जिन्हें मालेगांव ब्लास्ट केस में किया बरी?


Princy Sharma
2025/07/31 12:02:27 IST

मालेगांव 2008 धमाका केस?

    29 सितंबर 2008 को महाराष्ट्र के नासिक जिले के मालेगांव में धमाका हुआ था, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और करीब 100 लोग घायल हुए.

Credit: Pinterest

महाराष्ट्र ATS

    महाराष्ट्र ATS ने जांच शुरू कर दी और 7 लोगों को आरोपी बनाया, जिनमें प्रज्ञा सिंह ठाकुर समेत कई बड़े नाम शामिल थे. अब इन आरोपी को बरी कर दिया है.

Credit: Pinterest

प्रज्ञा सिंह ठाकुर

    55 साल की प्रज्ञा सिंह ठाकुर पूर्व BJP सांसद, ABVP कार्यकर्ता थीं. कहा जा रहा है कि धमाके में इस्तेमाल हुई बाइक उनके नाम पर थी.

Credit: Pinterest

समीयर कुलकर्णी

    सामाजिक कार्यकर्ता समीयर कुलकर्णी पर ‘आर्याव्रत’ बनाने की साजिश और मुस्लिमों से बदला लेने की बातों में शामिल के आरोप लगे हैं.

Credit: Pinterest

मेजर (रिटायर्ड) रमेश उपाध्याय

    सेना से रिटायर्ड मेजर रमेश उपाध्याय ने 'हिंदू राष्ट्र' बनाने की बैठकों में हिस्सा लिया. अभिनव भारत संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष चुने गए थे.

Credit: Pinterest

सुधाकर चतुर्वेदी उर्फ चाणक्य

    सेना की इंटेलिजेंस से जुड़े सुधाकर चतुर्वेदी उर्फ चाणक्य के नासिक वाले किराए के घर से RDX मिलने का दावा किया गया. फॉरेंसिक रिपोर्ट में यह विस्फोटक धमाके से मेल खाता बताया गया.

Credit: Pinterest

लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित

    सेना के इंटेलिजेंस अफसर लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित थे. ATS का कहना है कि उन्होंने संगठन ‘अभिनव भारत’ के लिए हथियार खरीदने को पैसे दिए

Credit: Pinterest

सुधाकर धर द्विवेदी उर्फ स्वामी अमृतानंद

    खुद को साधु बताने वाले सुधाकर धर द्विवेदी उर्फ स्वामी अमृतानंद के लैपटॉप से ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग बरामद कीं जिसमें मालेगांव में धमाका की बैठकों की बातें थीं.

Credit: Pinterest

अजय राहिरकर

    बिजनेसमैन और पुणे निवासी अजय राहिरकर. ATS ने कहा कि वे साजिश बैठकों में शामिल थे और हथियारों के लिए फंड जुटाते थे

Credit: Pinterest
More Stories