मकर संक्रांति पर सीमा को सचिन ने दिया गिफ्ट, बदले में मिली...
Om Pratap
2024/01/15 13:24:31 IST
सीमा को महंगा गिफ्ट
मकर संक्रांति के मौके पर सचिन मीणा ने अपनी पत्नी सीमा हैदर को महंगा गिफ्ट दिया है. वहीं, गिफ्ट पाकर खुश सीमा हैदर ने बदले में सचिन को अनोखा गिफ्ट दिया.
सोशल मीडिया पर रहते हैं एक्टिव
सचिन और सीमा हैदर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सचिन-सीमा को सोशल मीडिया से बंपर कमाई हो रही है.
सीमा को गिफ्ट में मिला महंगा मोबाइल
सोशल मीडिया से हुई कमाई से सचिन मीणा ने सीमा हैदर को मकर संक्रांति पर महंगा मोबाइल गिफ्ट किया.
सीमा ने भी दिया रिटर्न गिफ्ट
मकर संक्रांति के मौके पर सचिन की ओर से मिले मोबाइल को देखकर सीमा हैदर इमोशनल हो गई और रिटर्न में सचिन को किस दी.
यूट्यूब पर एक मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर
सीमा और सचिन रोजाना सोशल मीडिया पर वीडियोज डालते हैं. दोनों का अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अकाउंट्स है. यूट्यूब पर दोनों के एक मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं.
सोशल मीडिया से हो रही बंपर कमाई
सचिन और सीमा हैदर को सोशल मीडिया से बंपर कमाई हो रही है. हाल ही में एक इंटरव्यू में सीमा ने इसे स्वीकार किया था और कहा था कि वो अब सचिन को जॉब नहीं करने दे रही है.
पहले भी सचिन ने सीमा को दिया था गिफ्ट
महंगे मोबाइल से पहले भी सचिन मीणा ने सीमा हैदर को महंंगा गिफ्ट दिया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले सचिन ने सोने का मंगलसूत्र सीमा को गिफ्ट किया था.
सोशल मीडिया की कमाई से बनाया था घर
कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सचिन-सीमा ने नया घर भी बनाया है, जिसमें वे रहने लगे हैं. हालांकि सीमा ने कमाई का आंकड़ा शेयर नहीं किया था.
पिछले साल पाकिस्तान से आई थी भारत
सीमा हैदर पिछले साल पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई थी. तभी से सीमा हैदर और सचिन के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.
फ्यूचर के बारे में भी की बात
सचिन और सीमा से जब कमाई को लेकर फ्यूचर की प्लानिंग से जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जो भी कमाई हो रही है, उसमें से बचत कर कोई बिजनेस करने का प्लान है.
चार बच्चों की मां है सीमा
बता दें कि सीमा हैदर पहले से चार बच्चों की मां है. सीमा के चारों बच्चों उसके साथ नेपाल के रास्ते भारत आए थे. फिलहाल, चारों बच्चे सीमा और सचिन के साथ ही रहते हैं.
नोएडा के रबूपुरा में रहते हैं सीमा-सचिन
बता दें कि सीमा और सचिन मीणा दोनों नोएडा के रबूपुरा इलाके में रहते हैं. बातचीत के दौरान सीमा ने कमाई और प्रेग्नेंसी की खबरों पर आखिर में कहा कि नया साल हम दोनों के लिए काफी खुशियां लेकर आया है.