नीतीश के अलावा सबसे लंबे समय CM रहने वाले नेता, देखें पूरी लिस्ट
Reepu Kumari
2025/11/16 14:54:44 IST
पवन चामलिंग: सबसे लंबा कार्यकाल
सिक्किम के पवन कुमार चामलिंग ने लगभग 25 वर्षों तक लगातार सत्ता संभाली. पांच बार चुनाव जीतकर उन्होंने देश में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड बनाया.
Credit: Pinterestनवीन पटनायक: 24 वर्षों की स्थिर राजनीति
ओडिशा के नवीन पटनायक ने दो दशकों से अधिक शासन किया. हालांकि वे रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए, पर उनकी प्रशासनिक छवि आज भी मजबूत मानी जाती है.
Credit: Pinterestज्योति बसु: 23 साल का प्रभावी नेतृत्व
पश्चिम बंगाल के ज्योति बसु देश के सबसे सम्मानित नेताओं में रहे. उन्हें प्रधानमंत्री बनने का भी मौका मिला, जिसे उन्होंने खुद ठुकरा दिया था.
Credit: Pinterestगेगोंग अपांग: दो कार्यकाल, 22 साल का सफर
अरुणाचल प्रदेश के अपांग ने दो अलग-अलग कार्यकाल में लगभग 23 साल सत्ता संभाली. उनकी राजनीतिक पकड़ दशकों तक मजबूत बनी रही
Credit: Pinterestललथनहावला: मिजोरम में 22 साल का शासन
तीन कार्यकालों में फैले उनके शासन ने मिज़ोरम के इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में बड़ा बदलाव किया. वे राज्य की राजनीति का प्रमुख चेहरा रहे.
Credit: Pinterestवीरभद्र सिंह: हिमाचल के सबसे लंबे समय तक CM
वीरभद्र सिंह ने चार अलग-अलग कार्यकाल में 21 वर्षों तक राज्य चलाया. प्रशासनिक अनुभव और लोकप्रियता उनकी सबसे बड़ी ताकत रही.
Credit: Pinterestमाणिक सरकार: 19 साल की सादगी और सेवा
त्रिपुरा के माणिक सरकार अपनी सादगी और ईमानदारी के लिए मशहूर रहे. लगातार चार बार मुख्यमंत्री बनना उनकी लोकप्रियता का प्रमाण है.
Credit: Pinterest नीतीश कुमार: बिहार का 19 साल का नेतृत्व
नीतीश कुमार अब 10वें कार्यकाल की ओर बढ़ रहे हैं. उन्होंने बिहार की राजनीति में स्थिरता और गठबंधन समीकरणों की नई परिभाषा तय की है.
Credit: Pinterestएम. करुणानिधि: तमिलनाडु की राजनीति का बड़ा नाम
करुणानिधि ने 18 साल तक राज्य का नेतृत्व किया और कई सामाजिक सुधारों की दिशा में काम किया. उनकी राजनीतिक पकड़ आज भी मिसाल मानी जाती है.
Credit: Pinterestप्रकाश सिंह बादल: पंजाब की राजनीति के दिग्गज
18 वर्षों तक मुख्यमंत्री रहे बादल देश के सबसे युवा CM भी थे. उनके कार्यकाल में पंजाब में कई विकास योजनाएं आगे बढ़ीं.
Credit: Pinterest