महंगाई से लोगों को नहीं पड़ा फर्क, 2024 में जमकर खरीदा सोना


Babli Rautela
2025/02/06 09:50:33 IST

नहीं दिखा महंगाई का असर

    2024 में भारतीयों ने गोल्ड की खरीदारी में भारी इजाफा किया है जिससे ये साफ देखाई देते है की लोगों पर महंगाई का असर भी नहीं दिखा.

Credit: Social Media

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल

    वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल भारत में गोल्ड डिमांड में जबरदस्त वृद्धि हुई है, जो पिछले दस सालों में सबसे अधिक रही.

Credit: Social Media

सोने की खपत 802.8 टन

    WGC रिपोर्ट में कहा गया कि 2024 में भारत में सोने की खपत सालाना 5% बढ़कर 802.8 टन हो गई.

Credit: Social Media

2015 के बाद पहली बार

    यह 2015 के बाद पहली बार है, जब भारत में गोल्ड की खपत 800 टन के पार पहुंची है

Credit: Social Media

सोने की कीमतों में 27% का उछाल

    काउंसिल ने बताया कि सोने की कीमतों में 27% का उछाल आया, फिर भी गोल्ड की डिमांड 761 टन से बढ़कर 802.8 टन हो गई

Credit: Social Media

घटाई गोल्ड कस्टम ड्यूटी

    साल 2024 के केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गोल्ड कस्टम ड्यूटी घटाकर 6% की, जिससे सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट आई थी.

Credit: Social Media

सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड

    सोने की कीमतें बढ़ने के बावजूद, खरीदारी में कमी नहीं आई और यह नए रिकॉर्ड बना रहा है

Credit: Social Media

गोल्ड डिमांड 700-800 टन

    2025 में भी गोल्ड डिमांड 700-800 टन के बीच रहने का अनुमान है, जैसा कि WGC की रिपोर्ट में बताया गया है.

Credit: Social Media
More Stories