India Daily Webstory

Ladli Behna Yojna: इस एक योजना ने पार करा दी शिवराज सिंह चौहान की नैया?


Suraj Tiwari
Suraj Tiwari
2023/12/04 16:37:32 IST
भाजपा की जीत

भाजपा की जीत

    MP में भाजपा की जीत के बाद शिवराज सरकार की लाडली बहना योजना की खूब चर्चा हो रही है.

India Daily
सवा करोड़ महिलाओं

सवा करोड़ महिलाओं

    इस योजना के तहत प्रदेश की सवा करोड़ महिलाओं को लाभ मिल चुका है.

India Daily
1000 रुपए

1000 रुपए

    इस योजना के तहत प्रदेश की महिलाओं को हर महीनें 1000 रुपए दिए जाते हैं.

India Daily
परिवार की देखभाल

परिवार की देखभाल

    लाडली योजना के तहत मिलने वाले पैसों से महिलाएं अपने परिवार के साथ ही अपने बच्चों का देखभाल अच्छे से कर रही हैं.

India Daily
जरूरी पेपर

जरूरी पेपर

    लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए प्रदेश की महिलाओं के पास आधार कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल, जन्म प्रमाण पत्र, एड्रेस प्रूफ, मोबाइल नंबर और फोटो की आवश्यक्ता पड़ती है.

India Daily
योजना का लाभ

योजना का लाभ

    इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश में रहने वाली महिलाओं को ही दिया जा रहा है. साथ ही स्कूल या कॉलेज में पढ़ने वाली महिलाओं को इसका इसका लाभ नहीं है.

India Daily
1,25,05,947 महिलाओं को लाभ

1,25,05,947 महिलाओं को लाभ

    अभी तक इस योजना के तहत 1,25,05,947 महिलाओं को लाभ मिल चुका है.

India Daily
More Stories