India Daily Webstory

संविधान के हर पन्ने पर है इस व्यक्ति का नाम.... जानें क्यों


Gyanendra Tiwari
Gyanendra Tiwari
2024/01/26 13:39:26 IST
26 जनवरी

26 जनवरी

    आज 26 जनवरी है. आज ही के दिन भारत गणतंत्र बना था.

India Daily
भारत का संविधान

भारत का संविधान

    26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था.

India Daily
सबसे बड़ा लिखित संविधान

सबसे बड़ा लिखित संविधान

    भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है. भारतीय संविधान को बनाने में 2 साल 11 महीने 18 दिन का समय लगा था.

India Daily
किसने हाथों से लिखा संविधान?

किसने हाथों से लिखा संविधान?

    भारतीय संविधान को प्रेम बिहारी नारायण रायजादा ने अपने हाथों से लिखा था.

India Daily
संविधान लिखने के लिए रखीं 2 शर्तें

संविधान लिखने के लिए रखीं 2 शर्तें

    उन्होंने संविधान लिखने के लिए तत्कालीन पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू से 2 शर्तें रखी थी.

India Daily
 हर पेज पर नाम

हर पेज पर नाम

    प्रेम बिहारी नारायण रायजादा की पहली शर्त थी कि वह हर पेज पर अपना नाम लिखेंगे.

India Daily
 दूसरी शर्त

दूसरी शर्त

    संविधान लिखने के लिए उन्होंने दूसरी शर्त रखी थी कि संविधान के आखिरी पेज पर अपने नाम के साथ अपने दादा का नाम लिखेंगे.

India Daily
इटैलिक शैली में लिखा गया था संविधान

इटैलिक शैली में लिखा गया था संविधान

    प्रेम बिहारी नारायण रायजादा की दोनों शर्ते मान ली गई थी. संविधान को इटैलिक शैली में लिखा गया था. इसे लिखने में 6 महीने का वक्त लगा था.

India Daily
हीलियम से भरे केस में सुरक्षित रखा है संविधान

हीलियम से भरे केस में सुरक्षित रखा है संविधान

    आज भी भारतीय संविधान की लिखित मूल कॉपी संसद के लाइब्रेरी में हीलियम से भरे केस में सुरक्षित रखी हुई है.

India Daily
More Stories