
संविधान के हर पन्ने पर है इस व्यक्ति का नाम.... जानें क्यों
Gyanendra Tiwari
2024/01/26 13:39:26 IST

26 जनवरी
आज 26 जनवरी है. आज ही के दिन भारत गणतंत्र बना था.

भारत का संविधान
26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था.

सबसे बड़ा लिखित संविधान
भारत का संविधान दुनिया का सबसे बड़ा लिखित संविधान है. भारतीय संविधान को बनाने में 2 साल 11 महीने 18 दिन का समय लगा था.

किसने हाथों से लिखा संविधान?
भारतीय संविधान को प्रेम बिहारी नारायण रायजादा ने अपने हाथों से लिखा था.

संविधान लिखने के लिए रखीं 2 शर्तें
उन्होंने संविधान लिखने के लिए तत्कालीन पीएम पंडित जवाहरलाल नेहरू से 2 शर्तें रखी थी.

हर पेज पर नाम
प्रेम बिहारी नारायण रायजादा की पहली शर्त थी कि वह हर पेज पर अपना नाम लिखेंगे.

दूसरी शर्त
संविधान लिखने के लिए उन्होंने दूसरी शर्त रखी थी कि संविधान के आखिरी पेज पर अपने नाम के साथ अपने दादा का नाम लिखेंगे.

इटैलिक शैली में लिखा गया था संविधान
प्रेम बिहारी नारायण रायजादा की दोनों शर्ते मान ली गई थी. संविधान को इटैलिक शैली में लिखा गया था. इसे लिखने में 6 महीने का वक्त लगा था.

हीलियम से भरे केस में सुरक्षित रखा है संविधान
आज भी भारतीय संविधान की लिखित मूल कॉपी संसद के लाइब्रेरी में हीलियम से भरे केस में सुरक्षित रखी हुई है.